सड़क हादसे के तीन माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
सूर्यगढ़ा : गत 22 मार्च को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में सड़क हादसे में युवक की मौत के तीन माह बाद मृतक के पिता लय निवासी वाल्मीकि सिंह के बयान पर 23 मई को सूर्यगढ़ा थाना में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 81/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी […]
सूर्यगढ़ा : गत 22 मार्च को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में सड़क हादसे में युवक की मौत के तीन माह बाद मृतक के पिता लय निवासी वाल्मीकि सिंह के बयान पर 23 मई को सूर्यगढ़ा थाना में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 81/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के मुताबिक घटना के दिन तड़के मृतक 42 वर्षीय उदय कुमार गांव के अन्य लोगों के साथ देवघर जाने के लिये किउल रेलवे स्टेशन के लिये घर से निकला.
एनएच 80 पर ऑटो पर सवार होकर वह किउल रेलवे स्टेशन जा रहा था तभी नवाबगंज दुर्गा मंदिर एवं बजरंगवली मंदिर के समीप अज्ञात ट्रक ऑटो को पीछे से धक्का मारता भाग गया. दुर्घटना में उदय कुमार एवं उसके साथ चल रहे ग्रामीण प्रमोद सिंह एवं विकास कुमार सहित अन्य जख्मी हो गया. सदर अस्पताल लखीसराय से पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रामगढ चौक के समीप उदय की मौत हो गया.