जेल में कैदी ने खाया जहर, जेल प्रशासन ने कहा, गैस से था पीड़ित, दरभंगा रेफर

मधेपुरा : गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गयी जब मधेपुरा मंडल कारा में बंद एक कैदी ने जहर खा लिया. जेल प्रशासन द्वारा उस कैदी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि जेल प्रशासन के कर्मी व अधिकारी ने बताया कि कैदी ने जहर नहीं खाया है बल्कि उसे गैस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 6:33 AM

मधेपुरा : गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गयी जब मधेपुरा मंडल कारा में बंद एक कैदी ने जहर खा लिया. जेल प्रशासन द्वारा उस कैदी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि जेल प्रशासन के कर्मी व अधिकारी ने बताया कि कैदी ने जहर नहीं खाया है बल्कि उसे गैस की कोई समस्या हुई थी.

सदर अस्पताल में कैदी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल कैदी की हालत स्थिर बतायी जाती है. कैदी का नाम संतोष कुमार सिंह है. वह सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर स्थित सरडीहा का रहने वाला है. करीब पांच माह पहले संतोष को सुपौल जेल से मधेपुरा भेजा गया था.
गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे कैदी संतोष कुमार सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाॅक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया. संतोष के नाक में राइस पाइप डाला गया. उसे फौरन स्लाइन भी लगा दिया गया. सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे ऑक्सीजन भी लगाया गया. डाॅक्टर उसके इलाज में लगे थे. जेल प्रशासन के कर्मी भी वहां मौजूद थे, लेकिन कोई कुछ भी बताने से इनकार कर रहे थे. कैदी के मुंह से निकलते झाग और नाक में राइस पाइप डालने से यह तो स्पष्ट था कि कैदी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है.
जेल प्रशासन के कर्मी इसे छुपाने का प्रयास कर रहे थे. बहुत पूछने पर उन्होंने बताया कि कैदी के पेट में गैस बन गया है. इसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. डाॅक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कैदी संतोष को दरभंगा रेफर कर दिया. इस बीच संतोष के परिजन को भी उसके तबीयत खराब होने के बारे में सूचना दे दी गयी. करीब डेढ़ बजे दोपहर संतोष को एंबुलेंस से दरभंगा ले जाया गया. हालांकि वहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
संतोष को गैस की समस्या थी. इसकी वजह से उसके पेट में भीषण दर्द था. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहां उसकी स्थिति में सुधार है. जहर खाने की बात महज अफवाह है.
अमित कुमार, जेल अधीक्षक, मंडल कारा, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version