आठ साल के मासूम ने फंदा लगाकर दी जान

कुरसेला : थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में बुधवार की रात आठ वर्षीय बच्चे के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने की बात सामने आयी है. हालांकि ग्रामीण बच्चे की मौत लू या किसी बीमारी से होने की आशंका प्रकट कर रहे हैं. इस बावत मृत बच्चे के परिजनों से संपर्क का प्रयास आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 4:28 AM

कुरसेला : थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में बुधवार की रात आठ वर्षीय बच्चे के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने की बात सामने आयी है. हालांकि ग्रामीण बच्चे की मौत लू या किसी बीमारी से होने की आशंका प्रकट कर रहे हैं. इस बावत मृत बच्चे के परिजनों से संपर्क का प्रयास

आठ साल के…
किया गया, लेकिन परिजन घर पर नहीं मिले. मृतक चंदू कुमार (8) पिता घोलटू सोनार कटरिया का निवासी था. मौत के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया. सूत्रों का कहना है कि चंदू ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की है. परिजनों से झगड़ा कर आवेश में आकर उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि इस तरह की घटना पर सहज यकीन नहीं होता. बावजूद बदलते समाजिक परिवेश में अभावों में जीने वाले आवसाद ग्रस्त बच्चे इस तरह के कदम उठा कर बड़े सवाल छोड़ जाते हैं. अभावों से अवसाद ग्रस्त बच्चे की मासूमियत छिनती जा रही है. कई ग्रामीणों ने बच्चे की आत्महत्या करने की बात से इंकार किया. बताया ऐसी घटना नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version