14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल, डीजल व महंगाई के खिलाफ हम ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा आवेदन

समाहरणालय गेट पर महंगाई वृद्धि के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ निकाला जनाक्रोश मार्च मधेपुरा : पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आह्वान पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेक्युलर ने महंगाई वृद्धि के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गुरुवार को जनाक्रोश मार्च निकाला. […]

समाहरणालय गेट पर महंगाई वृद्धि के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ निकाला जनाक्रोश मार्च

मधेपुरा : पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आह्वान पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेक्युलर ने महंगाई वृद्धि के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गुरुवार को जनाक्रोश मार्च निकाला. मार्च जिला मुख्यालय की कॉलेज चौक से शहर में भ्रमण कर समाहरणालय के द्वार पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर जिलाध्यक्ष मो शौकत अली ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल, गैस में लगातार मूल्य वृद्धि किया जा रहा है. इससे सभी क्षेत्रों में महंगाई चरम सीमा पर है. देश के सभी सामान की कीमत बढ़ती जा रही है. गरीब, मजदूर और किसान की हालत बद से बदतर होती जा रही है. लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जमीन से लेकर सरहद तक की लड़ाई है.
जनाक्रोश मार्च के दौरान कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे. कड़ी धूप में भी उत्साह देखने लायक था. गर्मी को सहते हुए भी कार्यकर्ता सड़क पर डटे रहे. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. वहीं दूसरी ओर हम पार्टी के कार्यकर्ता ने जिला पदाधिकारी को आवेदन भी सौंपा. शौकत अली ने बताया कि डीएम के माध्यम से राज्यपाल, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया है. इस आक्रोश मार्च में मो परवेज आलम, किशोर कुमार यादव, पूनम देवी, राजकिशोर सादा, शंभू कुमार सुमन, राजकुमार ऋषिदेव, आशीष यादव मुन्ना, शंभू मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें