हत्या का नामजद गिरफ्तार, जेल

शंकरपुर : थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में दो जून को स्थानीय हमलावरों ने लोहे के रॉड से हमला कर पिरवत यादव को जख्मी कर दिया गया था, जिसकी मौत सहरसा में इलाज के दौरान हो गयी थी. इसके बाद मृतक के पुत्र के आवेदन पर शंकरपुर थाना में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 2:51 AM

शंकरपुर : थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में दो जून को स्थानीय हमलावरों ने लोहे के रॉड से हमला कर पिरवत यादव को जख्मी कर दिया गया था, जिसकी मौत सहरसा में इलाज के दौरान हो गयी थी. इसके बाद मृतक के पुत्र के आवेदन पर शंकरपुर थाना में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों के ऊपर हत्या के कांड 66/18 दर्ज कर लगातार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

सोमवार को शंकरपुर थानाध्यक्ष प्रसुंनजय कुमार व एसआइ बिंदेश्वर राम व पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर कांड के नामजद खुसेंद्र यादव को न मधेपुरा बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार किया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि पिरवत यादव के हत्या कांड के मुख्य आरोपी खुसेंद्र यादव मधेपुरा में घूम रहा है. सूचना के आधार पर जाल बिछाकर बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार किया गया है. जिसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.