सिपाही ने शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण

पंडारक : मधेपुरा पुलिस में कार्यरत एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर 18 वर्षीया छात्रा से यौनशोषण का आरोप लगा है. आरोपित सिपाही पंडारक थाना क्षेत्र का निवासी है. इस बाबत पीड़िता (मधेपुरा के जयप्रकाश नगर निवासी) ने रविवार को पंडारक थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ग्रेजुएशन की छात्रा है. मधेपुरा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 6:21 AM

पंडारक : मधेपुरा पुलिस में कार्यरत एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर 18 वर्षीया छात्रा से यौनशोषण का आरोप लगा है. आरोपित सिपाही पंडारक थाना क्षेत्र का निवासी है. इस बाबत पीड़िता (मधेपुरा के जयप्रकाश नगर निवासी) ने रविवार को पंडारक थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ग्रेजुएशन की छात्रा है.

मधेपुरा के सिंघेश्वर स्थान के पास सिपाही से छात्रा की तीन वर्ष पहले जान-पहचान हुई थी. आरोपित थोड़े ही दिनों बाद शादी का प्रलोभन देकर उसका यौनशोषण करने लगा. इस बीच छात्रा ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपित ने उसे नाबालिग बता कर टाल- मटोल कर दिया. बाद में पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी मिल गयी, लेकिन समाज की डर से उन्होंने चुप्पी साध ली. पीड़िता का कहना है कि उसकी उम्र 18 वर्ष हो जाने के बाद भी सिपाही शादी से इन्कार करने लगा. सामाजिक स्तर पर भी कई बार शादी की पहल हुई. इससे उग्र होकर आरोपित ने छात्रा व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी. विवश होकर पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. बाढ़ डीएसपी कमलाकांत प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.पीड़ित छात्रा अपनी मां के साथ रविवार को सिपाही के लेमुआबाद स्थित घर पर पहुंच गयी.

उसने सिपाही के परिजनों से मिल कर अपनी आपबीती सुनायी, लेकिन उसके परिजनों ने छात्रा की फरियाद को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया. विवश होकर छात्रा ने गांव के प्रबुद्ध लोगों के सामने सिपाही की करतूत को उजागर कर दिया. तब सिपाही के परिजनों ने शादी करने के बदले 15 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद छात्रा थाने पहुंच गयी. इधर, मामला सामने आने के बाद दिन भर गांव से लेकर थाने तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पीड़िता पर अपनी शिकायत वापस करने का भी दबाव बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version