राजेश और अंजना ने किया शिद्दत से प्रेम, अपने निश्चय को पूरा कर शादी के बंधन में बंधे, युवाओं को दिया संदेश

मुरलीगंज : शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के डायलॉग ‘अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज को चाहो, तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है’, दर्शकों की जुबान पर जम-सी गयी थी. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के तिनकोनमा गांव की अंजना कुमारी बेसरा और मधुबनी जिले के राजेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 1:25 PM

मुरलीगंज : शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के डायलॉग ‘अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज को चाहो, तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है’, दर्शकों की जुबान पर जम-सी गयी थी. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के तिनकोनमा गांव की अंजना कुमारी बेसरा और मधुबनी जिले के राजेश कुमार सोरेन को भी मिलाने में कायनात ने मिला दिया. उनके बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, दोनों प्रेमियों ने ठान रखी थी कि जब तक हम दोनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक हम शादी के बंधन में नहीं बंधेंगे.

दोनों के प्रेमियों के बीच के संबंधों की जानकारी उनके परिजनों को भी थी. इसी बीच, अंजना बिहार पुलिस की परीक्षा में सफलता अर्जित कर सरकारी नौकरी करने के बाद ही शादी के बंधन में बंधने के अपने निश्चय को पूरा किया.उन्होंने विधि-विधान के साथ एक-दूसरे से दहेज मुक्त विवाह मंगलवार को कर लिया. इस मौके पर लड़की की माता और लड़के के परिजन भी मौजूद थे. राजेश और अंजना ने पहले कोर्ट मैरेज किया, फिर मुरलीगंज के दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की. राजेश और अंजना ने आज के युवाओं को संदेश भी दिया कि प्रेम-प्रसंग में पड़ कर वे अपना जीवन बरबाद ना करें. शादी करने से पहले आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने, फिर शादी के बंधन में बंधे.

Next Article

Exit mobile version