10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की हालत खराब, खतरे में संविधान, किसान व किसानी

आलमनगर के पानी टंकी मैदान में किसान बचाओ, संविधान बचाओं रैली का आयोजन, शरद यादव ने कहा दयनीय है किसानों की हालत मोदी ने की है देश के लोगों के साथ ठगी जाप के वरीय नेता जयप्रकाश सिंह ने थामा लोजद का दामन, शरद ने माला पहनाया आलमनगर : किसान बचाओ संविधान बचाओ रैली का […]

आलमनगर के पानी टंकी मैदान में किसान बचाओ, संविधान बचाओं रैली का आयोजन, शरद यादव ने कहा दयनीय है किसानों की हालत मोदी ने की है देश के लोगों के साथ ठगी

जाप के वरीय नेता जयप्रकाश सिंह ने थामा लोजद का दामन, शरद ने माला पहनाया
आलमनगर : किसान बचाओ संविधान बचाओ रैली का आयोजन स्थानीय पानी टंकी के मैदान पर महागठबंधन के द्वारा किया गया. इस दौरान पूर्व सांसद शरद यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की हालत बहुत खराब है. संविधान खतरे में है. नरेंद्र मोदी ने देश को लोगों के साथ ठगी की है. उन्होंने जो वादा किया था दो लाख नौजवानों को रोजगार देंगे. किसानों की फसल का डेढ़ गुना दाम देंगे. सबका साथ सबका विकास के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी कही बातें कहीं भी धरातल पर नहीं उतर पाई है.
किसान की हालत दयनीय है. 900 रुपया में मक्का बेचने पर किसान विवस है, जबकि समर्थन मूल्य 1425 है सरकार 5575 रुपये मूंग का समर्थन मूल्य रखा है, लेकिन किसान 40 रुपया में मूंग बेचने पर मजबूर हैं. धान का समर्थन मूल्य पर खरीदारी नहीं हो रही है. यह सरकार की नाकामी है. जिस कारण किसान की कमर टूट चुकी है. इसमें भारत सरकार से ज्यादा राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि किसानों को समर्थन मूल्य पर पेक्स के माध्यम से खरीद कर उनका वाजिब दाम दें. जिससे किसान की माली हालत ठीक हो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र ईमान से चलता है. अगर चुने हुए लोगों का ईमान खत्म हो जाए तो लोकतंत्र का मतलब नहीं रह जाता है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है.
तेल का दाम बढाकर लोगों की जेब काट रही सरकार. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज तेल की कीमत आसमान छू रही है. चार वर्षों में भारत की सरकार ने विदेश से जो तेल खरीदती है. वह हमारी जेब से जो पैसे वसूलती है. उसकी एक तिहाई दाम में खरीदी है, लेकिन उस पर टैक्स लगा कर भारत सरकार उन्नीस लाख हजार करोड़ रुपया लोगों की जेब से वसूलती है. वहीं राज्य सरकार नो सौ करोड़ रुपया तेल पर टैक्स लगा कर वसूलती है, जबकि देश का बजट 22 लाख हजार करोड़ रुपया है.
लोकतंत्र में ईमान है बड़ा, महागठबंधन के नाम पर वोट लेकर पलटी मार गये नीतीश. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहुत बड़ा ईमान होता है. जनता के साथ किया उससे वादा सबसे बड़ा ईमान है. बिहार की नीतीश सरकार महागठबंधन के नाम पर आपसे वोट मांगा था लेकिन उन्होंने छल किया. आपसे वादा पांच वर्षों का था महागठबंधन बनाया गया. परंतु आपसे वोट लेकर विरोधी से मिल गये. मुख्यमंत्री मंत्री विधायक पलटी मार गये. सारे लोग महागठबंधन को वोट दिए थे, लेकिन नीतीश ने सारे लोगों के साथ छल की कदम कदम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.
नीतीश को राज की जनता जल्दी ही करेगी पदच्युत. धर्म के नाम पर जाति के नाम पर आज संविधान खतरे में है इसलिए निर्णय आपके ऊपर हैं वही सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री साहब विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोगों को गुमराह किया है नरेंद्र मोदी से भी बड़ा झूठा यहां का सांसद है. जिसने झुठ व लोगों को गुमराह कर शरद यादव सरीखे नेता को हराने का काम किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्यसभा से शरद यादव को निकाला, लेकिन नीतीश कुमार को इस राज से यहां की जनता निकाल देगी.
सभा को पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, लोजद जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सीपीएम के राज्य परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, कांग्रेस नेता सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, इंजीनियर नवीन कुमार, धनिक लाल, मुखिया मो सत्तार, जयप्रकाश सिंह, मो सऊद आलम, राजद नेता वीरेंद्र कुमार सिंह, संजय यादव, जिला परिषद सदस्य रेखा देवी, कमलेश्वरी साह, निर्जला सिंह ने भी संबोधित किया. इस दौरान जाप को छोड़कर आये. वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सिंह को शरद यादव ने माला पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया. मंच संचालन राजद के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार रमन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें