पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट लूट लिए 50 हजार रुपये

तेल भरवाने के बाद पैसा मांगने पर की मारपीट सभी युवक आलमनगर से एक राजनीतिक दल के कार्यक्रम से लौट रहे थे उदाकिशुनगंज : मुख्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत उदाकिशुनगंज कारागार के सामने स्थित पेट्रोल पंप के कर्मी से बुधवार की देर शाम कुछ युवकों ने छोटी सी बात पर मारपीट करने लगा. पेट्रोल पंप मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 5:11 AM

तेल भरवाने के बाद पैसा मांगने पर की मारपीट

सभी युवक आलमनगर से एक राजनीतिक दल के कार्यक्रम से लौट रहे थे
उदाकिशुनगंज : मुख्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत उदाकिशुनगंज कारागार के सामने स्थित पेट्रोल पंप के कर्मी से बुधवार की देर शाम कुछ युवकों ने छोटी सी बात पर मारपीट करने लगा. पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि लगभग कर्मी से 50 हजार रुपये भी लूट लिये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को की गयी शिकायत में मिथिलेश कुमार ने बताया कि वह मां दुर्गा एचपी उदाकिशुनगंज में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है. बुधवार की शाम लगभग सात बजे अपने अन्य कर्मचारियों के साथ पूर्व की तरह कार्यरत था. तभी लगभग 15 से 20 बाइक सवार युवक पंप पर पहुंचे. सभी बाइक पर दो- दो युवक सवार थे. सभी युवक आलमनगर में एक राजनीतिक दल के कार्यक्रम से लौट रहे थे. इस क्रम में सभी ने अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवा लिया. उसी हुजूम में दो युवकों अपने को सभी युवकों के पेट्रोल का रुपया देने की बात कह नोजल मेन से पेट्रोल लेने लगा.
गोली मारने की भी दी धमकी
एक युवक बुलेट व दूसरा पल्सर बाइक पर बैठा था. तेल लेने के बाद दोनों युवकों ने रुपया देने से इनकार कर पेट्रोल पंप से जाने लगा. इस बात को लेकर रुपया की मांग पर आवेदक व अन्य कर्मी के द्वारा दोनों युवक से बात की जाने लगी. पंप कर्मियों द्वारा रुपया की मांग करने पर उक्त युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें नोजल मैन विजय कुमार मंडल पिता थूकन मंडल साकिन फारबिसगंज पलासी थाना, जिला अररिया व दूसरा नोजल मैन आरपी कुमार पिता बिंदेश्वरी मंडल, ग्राम पकड़िया उदाकिशुनगंज को युवकों ने मिलकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में दोनों जख्मी कर्मी से क्रमशः 22,904 व 26,538 रुपया लूट लिया.
मारपीट व लूट की वारदात करने के बाद स्वयं को राजनीतिक दल का कार्यकर्ता बताने वाले सभी युवक भाग गया. पीड़ित कर्मी ने बताया कि सभी युवकों को शक्ल से पहचानता है. सभी नेमुआ, बाराही व उदा निवासी बताया जा रहा है. बुलेट का नंबर 2737 बताया जा रहा है. उक्त युवकों द्वारा जाते वक्त कर्मियों को गोली मारने की धमकी भी दी गयी. जख्मी पंप कर्मी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version