मधेपुरा : बारिश ने नगर परिषद को दिखाया आइना, कहीं कीचड़, तो कहीं लगा घुटने भर पानी

मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ों की लागत से नाला का निर्माण तो किया गया है. लेकिन नाला बनने के बाद भी शहर की सड़कों पर राहगीरों को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली है. रविवार को हुई बारिश में नगर के जलनिकासी व्यवस्था की पोल खुलने लगी. शहर के पानी टंकी चौक पर सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 2:23 AM
मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ों की लागत से नाला का निर्माण तो किया गया है. लेकिन नाला बनने के बाद भी शहर की सड़कों पर राहगीरों को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली है.
रविवार को हुई बारिश में नगर के जलनिकासी व्यवस्था की पोल खुलने लगी. शहर के पानी टंकी चौक पर सड़क के मध्य जमा पानी तो बानगी मात्र है. शहर की कई जगहों पर ऐसी स्थिति सामान्य रूप से देखने को मिलती है. इसके बावजूद जिले के जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर परिषद की तंद्रा भंग नहीं होती है. दूसरी तरह शहर के बाशिंदे कहीं किचकिच तो कहीं छपाक करने को मजबूर है.
नाला निर्माण के बाद भी कायम है परेशानी
मिली जानकारी के अनुसार नगर से जलनिकासी की समस्या को समाप्त करने के लिए नप द्वारा ड्रेनेज सिस्टम का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है.
लेकिन पूर्व में कराये गये नाला निर्माण से पूर्व जलनिकासी को लेकर कोई ठोस कार्ययोजना तैयार नहीं की गयी थी. वार्ड पार्षदों के अनुशंसा पर क्षेत्रवार करोड़ों की लागत से नाला निर्माण कर दिये गये. अब नये प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में पूर्व के नाले बाधक बन सामने आयेंगे.
गंदे पानी से होने लगी परेशानी
नाला का गंदा पानी व उसमें बहने वाली गंदगी नाला में ही स्टोर रह जाती है. इस वजह से शहर के अधिकांश मोहल्ले में नाला का पानी वापस घर में भी जाने लगी है. स्थानीय लोगों ने इस बाबत कई बार शिकायत भी की है. पानी नाला से बाहर नहीं निकलने के कारण सड़क के उपर पहुंच जाती है. इस वजह से नाला का प्लेट भी असमय टूटने लगा है.
बदबू व संक्रमण की वजह बन रहा पानी
नाला का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहने से बदबू की वजह बन गयी है. इस वजह से आसपास के मोहल्ले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
पानी टंकी चौक के समीप दुकानदारों ने बताया कि नाला के उपर से गंदा पानी बहने की वजह से ग्राहक को दुकान तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है.
कई जगहों पर दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के आवाजाही के लिए सड़क व नाला के बीच मिट्टी डाल फुटपाथ का निर्माण कर लिया गया है. हालांकि बारिश के दिनों में मिट्टी बह जाने के बाद परेशानी पुन: यथावत हो जाती है. स्थानीय व्यवसायियों ने नगर परिषद से त्वरित पहल कर पानी टंकी चौक को जलजमाव से मुक्त कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version