अवैध वसूली करते शर्माती नहीं बिहार पुलिस! बीच सड़क पर नजराना लेते कैमरे में हुए कैद, VIDEO वायरल
मधेपुरा:बिहारके मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में नो इंट्री के दौरान भारी वाहनों को पार कराने के एवज में उदाकिशुनगंज की पुलिस द्वारा किये जाने वाले वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो व तस्वीर बुधवार को दिन के 12 बजे की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि […]
मधेपुरा:बिहारके मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में नो इंट्री के दौरान भारी वाहनों को पार कराने के एवज में उदाकिशुनगंज की पुलिस द्वारा किये जाने वाले वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो व तस्वीर बुधवार को दिन के 12 बजे की है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार पुलिस गश्ती गाड़ी में बैठकर बगल से गुजर रही ट्रकों के चालक से नजराना वसूल रही है. यह इनके रोज के आदत में शामिल हैं, तभी तो ट्रक वाले भी टोल प्लाजा की तरह गश्ती गाड़ी के पास पहुंचते ही नोट लहराने लगते है. नजराना बड़े साहब द्वारा फिक्स कर दिया गया है. इस वजह से पुलिस गाड़ी से तय रकम के अलावा शेष रुपया वापस कर दी जाती है. यह खेल चोरी छिपे नहीं बल्कि राहगीरों के सामने सरेआम हो रही है.