मधेपुरा : मिड-डे-मील में मिला गिरगिट, 140 बच्चे बीमार
मधेपुरा : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसाय टोले में विषाक्त मिड डे मील खाने से 140 बच्चे बीमार हो गये. इनमें से 40 बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल, मधेपुरा में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मिड डे मील खाने के क्रम में एक […]
मधेपुरा : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसाय टोले में विषाक्त मिड डे मील खाने से 140 बच्चे बीमार हो गये. इनमें से 40 बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल, मधेपुरा में चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मिड डे मील खाने के क्रम में एक बच्चे की थाली में गिरगिट मिल गया. थोड़ी देर के अंदर मध्याह्न भोजन खा रहे सभी बच्चे उल्टी करने लगे. उनकी हालत गंभीर होते देख स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में 40 बच्चे गंभीर स्थिति में पाये गये हैं.