बिहार : मधेपुरा में निर्वस्त्र अवस्था में दो महिलाओं की लाश नहर में मिली, सनसनी

मधेपुरा : बिहार में मधेपुरा के मुरलीगंज में अहले सुबह जेबीसी में एक महिला की बिना कपड़ों की लाश तैरती हुई मिली. प्रखंड से होकर गुजरने वाली सिंगयान पंचायत के साइफन के पास आकर अटक गयी. गौरतलब हो कि सुबह 5: 00 लाश कहीं से दूर से बहती हुई ही चली आयी थी. ग्रामीणों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 7:01 PM

मधेपुरा : बिहार में मधेपुरा के मुरलीगंज में अहले सुबह जेबीसी में एक महिला की बिना कपड़ों की लाश तैरती हुई मिली. प्रखंड से होकर गुजरने वाली सिंगयान पंचायत के साइफन के पास आकर अटक गयी. गौरतलब हो कि सुबह 5: 00 लाश कहीं से दूर से बहती हुई ही चली आयी थी. ग्रामीणों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता था कि दो-तीन दिन पुरानी हो चुका हो इस तरह लाश पानी में फुल चुकी थी. लाश अमानवीय तरीके से निर्वस्त्र अवस्था देखी गयी.

सोमवार की सुबह जब किसान खेत की ओर जा रहे थे तो नहर में तैरती हुई लाश को देखा बाद ग्रामीणों के बीच आग की तरह फैल गयी. तब तक कुछ किसानों ने इस आशय की सूचना स्थानीय थाने को भी दी. एक और महिला की लाश जो निर्वस्त्र थी बहती हुई साइफन के दूसरी सिरे से निकल गया. एक दूसरी लाश फिर साइफन के पास आकर अटक गयी. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. कुछ लोगों ने बताया कि जब तक आप स्थानीय चौकीदार या पुलिस प्रशासन पहुंचती तब तक लाश पानी भंवर में फंसकर आगे निकल चुकी थी.

मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाश को खोजने निकली लेकिन वह मुरलीगंज थाना क्षेत्र से शायद बहुत ही आगे निकल चुकी थी. जिसका पता नहीं चल पाया. यह लाश कहीं और से शायद वह कर आ रही थी.

Next Article

Exit mobile version