करंट लगने से बालक की मौत

उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नौ के निवासी गोपाली मंडल 10 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार की मौत करेंट लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक घर के पास बिजली के पोल के पास खेल कूद रहा था. खेलने के क्रम में बच्चे शरीर बिजली के पोल से स्पर्श हो गया ओर बच्चा बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 6:11 AM

उदाकिशुनगंज : प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नौ के निवासी गोपाली मंडल 10 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार की मौत करेंट लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक घर के पास बिजली के पोल के पास खेल कूद रहा था. खेलने के क्रम में बच्चे शरीर बिजली के पोल से स्पर्श हो गया ओर बच्चा बिजली के चपेट में आ गया. परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने नब्ज देख मृत घोषित कर दिया. बिजली विभाग के कर्मी ने आनन – फानन में उक्त पोल से झार पात को हटाया. मौके पर उदाकिशुनगंज थाना के एएसआइ अयूब खान, प्रह्लाद कुमार एवं पुलिस बल पहुंचकर बच्चे के परिजन से फर्द बयान लिया और बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version