नगर परिषद को नहीं आती है शर्म, राहगीरों का सड़क पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
मधेपुरा : बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से एक तरफ मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डो में लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर शहर में लगातार किच-किच से लोगों का सिरदर्द बढ़ते जा रहा है. हालांकि बारिश के दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरुर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 7, 2018 6:13 AM
मधेपुरा : बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से एक तरफ मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डो में लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर शहर में लगातार किच-किच से लोगों का सिरदर्द बढ़ते जा रहा है. हालांकि बारिश के दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरुर मिली है. लोग बताते हैं कि हल्की बारिश में भी स्थिति भयावह बन जाती है.
आसपास के लोग भी दूसरे रास्ता का उपयोग कर गंतव्य तक पहुंच रहे है. इस प्रक्रिया में रोजाना घंटों समय भी बरबाद हो रहा है. ऐसी स्थिति में नगर परिषद समाधान के बजाय उदासीन बनी हुई है. शहर के सांसद रोड व जगजीवन पथ पर जलजमाव से परेशानी बनी हुई है. इस वजह से राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लोग बताते हैं कि साल भर इन मुख्य मार्गों की हालत यथावत बनी रहती है. शहर के मध्य स्थित आवासीय मोहल्ले में तालाब की स्थिति बनी रहती है.
सभी मोहल्ले की एक स्थिति: इन दिनों हो रही बारिश की वजह से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत जरुर मिली है, लेकिन सड़क पर जलजमाव के कारण पैदल चलने में भी परेशानी हो रही हैं. स्थानीय सभी मोहल्ले में कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. शहर के प्रमुख मार्ग के अलावा गली मोहल्ले की सड़क पर जलजमाव के कारण शाम होते ही फिसलन में लोग गिरने लगते हैं. लोगों ने बताया कि समस्या प्रत्येक वर्ष बारिश में होती हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है.
सड़क दलदल होने से परेशानी
बारिश के बाद सड़क किनारे जमा कचरा भी पानी के साथ मिल कर बीच सड़कों पर आ गयी है. इस वजह से कई जगह दलदल बन गयी है. वाहन चालक को भी दलदल पार करने में परेशानी हो रही है. इन दिनों कर्पूरी चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है. दलदल के कारण छोटे वाहन फंसने लगे है. इस रास्ते से गुजरने वाले भारी वाहनों के द्वारा दलदल के फैलाव को बढ़ा दिया गया है.
बारिश से पूर्व गंदगी साफ नहीं करने की वजह से अब समस्या गहराने लगी हैं. सड़क किनारे जमा सड़ी हुई सब्जियां व अन्य बेकार पद्धार्थ पानी में भींगने के बाद सड़न वाली बदबू देने लगी है. इस वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. खासबात यह है कि सड़ चुके कचरे को उठाने में नप के सफाईकर्मी भी सहज नहीं है. ऐसे में इन दिनों शहर के कई गलियों से गुजरने में लोग परहेज करने लगे है.