पिकअप वैन की ठोकर से बहन की मौत,भाई जख्मी
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 106 जाम ग्वालपाड़ा : उदाकिशुनगंज की ओर से आ रही पिकअप वैन ने एक बच्ची व एक बच्चा को ठोकर मार दी, जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरा जख्मी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 को जाम कर दिया. जानाकरी के […]
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 106 जाम
ग्वालपाड़ा : उदाकिशुनगंज की ओर से आ रही पिकअप वैन ने एक बच्ची व एक बच्चा को ठोकर मार दी, जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरा जख्मी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 को जाम कर दिया. जानाकरी के अनुसार मंगलवार को अरार ओपी क्षेत्र के अरार काली स्थान, मां काली धर्मकाटा के पास एनएच 106 पर रेशना पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी जयप्रकाश साह की दस वर्षीय लड़की मौसम उर्फ ननकी कुमारी को पिकअप वैन नंबर 01 बी 6997 धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं मौसम के साथ चल रहे छोटा भाई आठ नौ वर्षीय अखिलेश जख्मी हो गया.
बताया गया कि दोनों भाई बहन सड़क पार कर रही थी. घटना के बाद लोगों ने पिकअप वैन सहित चालक को कब्जे में ले लिया. आक्रोशित लोगों ने एनएच 106को घंटों जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों की मांग थी कि जब तक सरकारी सहायता नहीं दी जायेगी तब तक जाम नहीं हटाया जायेगा. जाम के कारण बीए पार्ट टू की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अरार ओपी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, एएसआइ एसएनए रिजवी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना दी. सीओ रवीश कुमार व ओपी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के आश्वासन पर जाम हटाया गया.
आलमनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहार पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार लक्ष्मीनिया गांव में एक सात वर्षीय बालक मो जाफर पिता मो मुस्ताक की मौत नहर में डूबने से हो गयी. इस बाबत मो मुस्ताक ने बताया कि घर के पास ही सभी बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान वह नहर के पास शौच करने के लिए गया. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. इस वजह से वह गहरे पानी में चला गया. आसपास के लोगों ने जब हल्ला किया गया. तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, छट्टु ऋषिदेव घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन को सांत्वना दिया. वही पुलिस पदाधिकारी गौरी शंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.