बिहार : मधेपुरा महिला अल्पावास गृह में रह रही 13 महिलाएं भेजी गयी सुपौल
मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिला स्थित एक महिला अल्पावास गृह में रह रही 13 महिलाओं को सुपौल जिला स्थित एक महिला अल्पावास गृह भेज दिया गया है. मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने आज बताया कि पटना स्थित महिला विकास निगम के निर्देश पर मधेपुरा महिला अल्पावास गृह में रह रही 13 महिलाओं को […]
मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिला स्थित एक महिला अल्पावास गृह में रह रही 13 महिलाओं को सुपौल जिला स्थित एक महिला अल्पावास गृह भेज दिया गया है. मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने आज बताया कि पटना स्थित महिला विकास निगम के निर्देश पर मधेपुरा महिला अल्पावास गृह में रह रही 13 महिलाओं को सुपौल महिला अल्पावास गृह भेज दिया गया है.
जिलाधिकारी ने यह बताने से इनकार किया कि किस कारण से उन महिलाओं को सुपौल भेजा गया है. मधेपुरा के महिला अल्पावास गृह को पड़ोसी सहरसा जिले के एक स्वयंसेवी संगठन महिला चेतना विकास मंडल द्वारा 2014 से संचालित किया जा रहा था. अल्पावास गृह को संचालित करने वाली स्वयंसेवी संस्था के सचिव नीलम प्रकाश ने बताया कि कल महिला विकास निगम के परियोजना प्रबंधक से व्हाट्सऐप पर संदेश प्राप्त हुआ कि 24 घंटे के अंदर मधेपुरा अल्पावास को खाली कर वहां रह रही सभी महिलाओं को सुपौल अल्पावास गृह भेज दिया जाये, जिसके बाद वहां रह रही सभी 13 महिलाओं को सुपौल भेजा गया है.