13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारखंड में छात्रों ने एचएम को स्कूल में बनाया बंधक

कुमारखंड : प्रखंड के सोनाय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी के प्रधानाध्यापक को छात्रों व अभिभावकों ने कार्यालय में बंधक बनाकर हंगामा किया. छात्रों व अभिभावकों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक एसएलसी निर्गत करने के लिए राशि की मांग कर रहे हैं. बाद में स्थानीय लोगों ने विद्यालय कार्यालय कक्ष में बंधक बनाये प्रधानाध्यापक को ताला […]

कुमारखंड : प्रखंड के सोनाय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी के प्रधानाध्यापक को छात्रों व अभिभावकों ने कार्यालय में बंधक बनाकर हंगामा किया. छात्रों व अभिभावकों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक एसएलसी निर्गत करने के लिए राशि की मांग कर रहे हैं. बाद में स्थानीय लोगों ने विद्यालय कार्यालय कक्ष में बंधक बनाये प्रधानाध्यापक को ताला खोलकर बाहर निकला. छात्रों ने बताया कि सोनाय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी के प्रधानाध्यापक भरत साह द्वारा मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र, छात्राओं से एसएलसी निर्गत करने केलिए पांच सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इंटर में दाखिला लेने वाले कुछ छात्रों से मनमाने ढंग से राशि लेकर एसएलसी निर्गत किया गया था. इस बीच अन्य छात्रों से भी रुपये की मांग की जा रही थी.

प्रमाण पत्र के लिए छात्रों द्वारा रुपये मांगने की जानकारी अभिभावकों को दी गयी. इस पर अभिभावक भड़क गये और मंगलवार को विद्यालय खुलते ही छात्रों के साथ अभिभावक पहुंचे और प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षकों से राशि के संबंध में पूछताछ की. शिक्षक वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार, गोपाल कुमार समेत अन्य शिक्षक जवाब नहीं दे सके. भड़के छात्र और अभिभावक चंदेश्वरी मंडल, गोपाल मंडल, सुनील यादव, शैलेंद्र यादव, अरूण सिंह समेत अन्य ने प्रधानाध्यापक को कार्यालय कक्ष में बाहर से ताला जड़ कर घंटो बंधक बनाये रखा. प्रधानाध्यापक के बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय में लग गयी. स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने विद्यालय कार्यालय कक्ष में बंधक बनाये प्रधानाध्यापक को ताला खोलकर बाहर निकला तथा समझा बुझा कर लोगों का गुस्सा शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें