अज्ञात लोगों ने दुकान में लगायी आग लाखों की संपत्ति जली पुिलस कर रही छानबीन
कुमारखंड : श्रीनगर थाना अंतर्गत मंगड़वारा पंचायत में अज्ञात अपराधियों ने जेनरल स्टोर दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. इससे लाखों की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि मंगडवारा पंचायत के नैनपट्टी टोला के बजरंग बली चौक स्थित मासुम कुमार के जेनरल स्टोर दुकान में अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिडक […]
कुमारखंड : श्रीनगर थाना अंतर्गत मंगड़वारा पंचायत में अज्ञात अपराधियों ने जेनरल स्टोर दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. इससे लाखों की संपत्ति जल गयी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि मंगडवारा पंचायत के नैनपट्टी टोला के बजरंग बली चौक स्थित मासुम कुमार के जेनरल स्टोर दुकान में अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिडक कर आग लगा दिया. इससे लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने श्रीनगर थानाध्यक्ष उमेश पासवान को दी. मौके पर देवन राय, सुनील कुमार, रामचंद्र राय, जयकुमार राम, शंभू राम, बबलू राम आदि लोगों ने घटना की विस्तृत जानकारी थानाध्यक्ष को दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मासुम कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है.