2015 से कर्मचारियों को नहीं मिला है एसीपी का लाभ

मधेपुरा : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को सौगात के रूप में वेतन बढ़ोतरी के लिए एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिया. इस आलोक में एक कमेटी का गठन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 5:42 AM

मधेपुरा : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को सौगात के रूप में वेतन बढ़ोतरी के लिए एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिया.

इस आलोक में एक कमेटी का गठन किया गया था. 2015 के उपरांत अभी तक कर्मचारियों को एसीपी का लाभ उपलब्ध नहीं कराया गया था. इस आलोक में डीएम ने स्थापना शाखा को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों का सर्विस बुक उपलब्ध कराते हुए यह निर्णय ले कि किन कर्मचारियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिया जायेगा.
इस कार्य के लिए डीएम ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सौगात के रूप में निर्णय लेते हुए जिला के 113 तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को एमएसीपी व एसीपी का लाभ दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, एडीएम उपेंद्र कुमार , भू-अर्जन पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, आइसीडीएस प्रभारी प्रवीण कुमार, आपदा प्रभारी मुकेश कुमार, स्थापना प्रभारी अल्लामा अख्तर व अवर निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version