बीपी मंडल के जन्मशताब्दी में शामिल हुए नीतीश कुमार

मधेपुरा :बिहार के मुख्यमंत्रीसहजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार कोकरीब साढ़े ग्यारह बजे सरकारी विमान से मंडल मसीहा व पूर्व सीएम बीपी मंडल के पैतृक गांव मधेपुरा के मुरहो पहुंचे. जहां स्व. मंडल के 100वीं जन्मशताब्दी राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए. हेलीपैड पर गार्ड आॅफ आर्नर के बाद सीएम सीधे स्व मंडल के स्मारक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 3:45 PM

मधेपुरा :बिहार के मुख्यमंत्रीसहजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार कोकरीब साढ़े ग्यारह बजे सरकारी विमान से मंडल मसीहा व पूर्व सीएम बीपी मंडल के पैतृक गांव मधेपुरा के मुरहो पहुंचे. जहां स्व. मंडल के 100वीं जन्मशताब्दी राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए. हेलीपैड पर गार्ड आॅफ आर्नर के बाद सीएम सीधे स्व मंडल के स्मारक स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी थी.

जहां मुख्यमंत्री नीतीश सहित राज्य के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, एससी एसटी मंत्री रमेश ऋषिदेव, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरजंन मेहता सहित सभी लोगों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया. प्रार्थना सभा के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित कॉफी टेवल बुक का लोकार्पण सीएम सहित सभी गणमान्य लोगों ने किया.

इसके बाद सीएम स्व बीपी मंडल के पुत्र पूर्व विधायक मणींद्र कुमार मंडल के आवास पर पहुंच उनके परिजनों से मिले. लगभग डेढ़ घंटे तक बिना संबोधन के आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोग व पार्टी के कार्यकर्ता सीएम की झलक पाने को बेताब दिखे. हालांकि, जदयू व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये गये. सीएम वापसी में हेलीपैड की तरफ बढ़ते सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन करते मधुबनी के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर जिले के आलाधिकारी, पार्टी के वरीय नेता सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version