11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेता को मारी गोली

मधेपुरा : जिले के चौसा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष रेणू कुमारी के पति पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद को मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. बदमाशों ने पंचायत के गोठ बस्ती के पास उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब जदयू नेता पंचायत के ही […]

मधेपुरा : जिले के चौसा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष रेणू कुमारी के पति पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद को मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. बदमाशों ने पंचायत के गोठ बस्ती के पास उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब जदयू नेता पंचायत के ही गांव से श्राद्धकर्म का भोज खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे.अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगने की सूचना है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

सूत्रों की माने तो घटना को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है. जख्मी मनोज मंडल अरजपुर पंचायत के 15 साल तक मुखिया और चौसा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष रह चुके है. वर्तमान में मनोज की पत्नी रेणू देवी जदयू की चौसा प्रखंड की अध्यक्ष है. गौरतलब हो कि मनोज मंडल के पिता सुरेश मंडल की भी हत्या 1992 ईं में गोली मारकर कर दी गयी थी. सुरेश मंडल उस वक्त चौसा के उप प्रमुख पद पर थे. उस वक्त सनलाइट सेना के सदस्यों ने मनोज के पिता की हत्या की थी.

सूचना मिलते ही चौसा के थानाध्यक्ष सुमन सिंह घटना की रात ही स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस जख्मी जदयू नेता को चौसा पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी के गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जदयू नेता का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताये जा रहे है. घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. पुलिस भागलपुर के अस्पताल में जख्मी के बयान का इंतजार कर रहे हैं. उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सीपी यादव ने बताया कि एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमलावरों की जल्द पहचान कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें