14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टडी सर्किल के तहत एक वर्ष में होंगे 12 व्याख्यान

स्टडी सर्किल के तहत एक वर्ष में होंगे 12 व्याख्यान

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में अगले एक वर्ष यानि नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक में 12 व्याख्यान आयोजित होगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है. कार्यक्रम के आयोजन सचिव सह स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि स्टडी सर्कल (अध्ययन मंडल), आइसीपीआर की महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत एक वर्ष तक प्रत्येक माह एक पूर्व निर्धारित विषय पर ऑनलाइन-ऑफलाइन व्याख्यान तथा संवाद होता है. उन्होंने बताया कि शनिवार यानी 30 नवंबर को स्टडी सर्किल का प्रथम व्याख्यान निर्धारित है. इसके मुख्य वक्ता अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष प्रो जटाशंकर होंगे. वे वेदांती समाज दर्शन विषय पर व्याख्यान देंगे. डॉ सुधांशु ने बताया कि महाविद्यालय में इसके पूर्व अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक स्टडी सर्किल कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर सफलतापूर्वक 12 संवादों का आयोजन किया जा चुका है. इन संवादों के वक्ता नई दिल्ली से प्रो रमेशचंद्र सिन्हा, प्रयागराज से प्रो जटाशंकर, पटना से प्रो एनपी तिवारी, गढ़वाल से प्रो इंदु पांडेय खंडुरी, हरदोई से डॉ आलोक टंडन, पटना से प्रो पूनम सिंह, वर्धा से डॉ मनोज कुमार, लंदन से माधव तुरूमेला, नेपाल से डॉ गोविंद शरण उपाध्याय, नई दिल्ली से प्रो सच्चिदानंद मिश्र, गोरखपुर से प्रो सभाजीत मिश्र एवं जैविक नारीवाद प्रो नीलिमा सिन्हा थी. उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र के सभी 12 व्याख्यानों के लिए वक्ताओं का नाम भी तय कर लिया गया है. उन लोगों से संपर्क कर समय एवं विषय आदि का निर्धारण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें