प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले चार थानाध्यक्ष सहित 12 पुलिस पदाधिकारियों का पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने तबादला किया गया है. डीएसबी शाखा के प्रभारी अजीत कुमार को मुरलीगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि यातायात थानाध्यक्ष रवि पासवान को ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष, प्रभारी ईआरएसएस/ विधि व्यवस्था कोषांग के संतोष कुमार गुप्ता को गम्हरिया थानाध्यक्ष बनाया गया है. चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन शाखा के प्रभारी अमित कुमार को यातायात थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी को मुरलीगंज थानाध्यक्ष, गम्हरिया थानाध्यक्ष विकास कुमार को पुलिस केंद्र सिंहेश्वर भेजा गया गया है. वहीं पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर सत्येंद्र मिश्र को साइबर थाना, सीसीटीएनएस कोषांग के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को पुलिस केंद्र सिंहेश्वर के परिचारी प्रवर, पुलिस कार्यालय मधेपुरा हिंदी शाखा के प्रभारी महबूब आलम को साइबर थाना, नफीस कोषांग के प्रभारी पंकज कुमार को प्रभारी लोक शिकायत निवारण कोषांग/ जन शिकायत कोषांग/ माननीय मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त आवेदन/ ई- डैश बोर्ड/ सीपी ग्राम, प्रभारी मानवाधिकार/ अन्य कोषांग अखिलेश्वर कुमार को प्रभारी ईआरएसएस कोषांग/ विधि व्यवस्था कोषांग में तबादला किया गया है. इन सभी को एसपी ने 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापित में योगदान करने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है