12 सौ लीटर शराब किया गया नष्ट
12 सौ लीटर शराब किया गया नष्ट
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना परिसर में शुक्रवार को उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम के तहत 12 सौ लीटर देसी व विदेशी शराब का विनिष्टकरण किया गया. सीओ हरिनाथ राम व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में आठ थाना व ओपी से बरामद अवैध शराब का विनिष्टकरण किया गया. तीसरे चरण में जिले में लोकसभा का चुनाव संपन्न होना है. इसको मद्देनजर रखते हुए एसपी के निर्देश पर सभी थाने और ओपी में पूर्व से बरामद शराब का विनिष्टकरण किया गया. ताकि थाने में बरामद शराब का दुरुपयोग न हो. इस बाबत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि उत्पाद विभाग के उपाधीक्षक की मौजूदगी में शराब विनिष्टकरण किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, एसआइ जितेंद्र ठाकुर, पीटीसी धनंजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है