नहर में डूबने से विवाहिता की हुई मौत

घटना चौसा प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान पश्चमी पंचायत के शंकरपुर गांव की चौसा : प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत के शंकरपुर गांव में छह महीने से मायके में रह रही एक विवाहिता की नहर में डूबने से मौत हो गयी. विवाहिता की ससुराल बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियोंदा गांव बताया गया है. घटना चौसा प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 6:00 AM

घटना चौसा प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान पश्चमी पंचायत के शंकरपुर गांव की

चौसा : प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत के शंकरपुर गांव में छह महीने से मायके में रह रही एक विवाहिता की नहर में डूबने से मौत हो गयी. विवाहिता की ससुराल बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियोंदा गांव बताया गया है. घटना चौसा प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान पश्चमी पंचायत के शंकरपुर गांव के वार्ड एक में हुई. बताया गया कि शंकरपुर निवासी विलक्षण यादव की 25 वर्षीय विवाहिता पुत्री रंजो देवी पिछले छह महीने से मायके में रह रही थी. वे मंगलवार की अहले सुबह नहर के किनारे शौच के लिए गयी थी. नहर पार करने के दौरान उसकी पैर फिसल गयी, जिससे वह नहर में डूब गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हुई हो गयी. गोताखोर की मदद से लाश को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर स्थिति की जायजा लिया. हालांकि मृतिका की पिता ने उसके पति हथियौंदा निवासी सनोज यादव को घटना की सूचना दे दी है.

Next Article

Exit mobile version