मधेपुरा : बिस्कोमान के मैनेजर से 14 लाख की लूट

बिहारीगंज(मधेपुरा) : बिहारीगंज प्रखंड के नया बाजार स्थित मार्केटिंग यार्ड में शुक्रवार दोपहर को बिस्कोमान के प्रबंधक केशव कुमार भारतीय स्टेट बैंक की एएमवे शाखा में खाद का 14 लाख 14 हजार रुपया जमा करने जा रहे थे... इसी दौरान तीन बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा मैनेजर की बाइक रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 9:13 AM

बिहारीगंज(मधेपुरा) : बिहारीगंज प्रखंड के नया बाजार स्थित मार्केटिंग यार्ड में शुक्रवार दोपहर को बिस्कोमान के प्रबंधक केशव कुमार भारतीय स्टेट बैंक की एएमवे शाखा में खाद का 14 लाख 14 हजार रुपया जमा करने जा रहे थे

इसी दौरान तीन बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा मैनेजर की बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही अपराधी रुपये का बेग लेकर भाग गये. बिस्कोमान के प्रबंधक केशव अपने सहयोगी अनिल कुमार के साथ बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे.