मजदूरी करने पंजाब गया था पति, गलत नियत के कारण पड़ोसी युवक ने कर दी महिला पंच की हत्या

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में गलत नियत के कारण पड़ोसी युवक ने सिहपुर गढ़िया के वार्ड पंच सुलो देवी की हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतका के देवर सुरजीत मंडल द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर इसका खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार मृतका वार्ड पंच का पति जितेंद्र मंडल मजदूरी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 6:37 PM

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में गलत नियत के कारण पड़ोसी युवक ने सिहपुर गढ़िया के वार्ड पंच सुलो देवी की हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतका के देवर सुरजीत मंडल द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर इसका खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार मृतका वार्ड पंच का पति जितेंद्र मंडल मजदूरी करने पंजाब गये थे. इस दौरान तीन बच्चे की मां वार्ड पंच को अकेला पाकर पड़ोसी युवक इंद्रजीत मंडल की नियत खराब हो गयी और वह अपने मकसद को लेकर उसके पीछे पड़ गया.

इसी बीच मौका पाकर गुरूवार को दोपहर के बाद यदुआपट्टी हाट ले जाने के बहाने उन्हें अपने बाइक पर बैठाकर हाट ले गया और शुक्रवार की शाम तक घर नहीं लौटा. इस बीच वार्ड पंच के परिजनों द्वारा आसपास समेत परिजनों के तलाशी की गयी. शुक्रवार तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा यदुआपट्टी हाट से लापता हो जाने की सूचना दर्ज करायी गयी. इसी बीच शनिवार की रात वार्ड पंच की गला घोंट कर हत्या कर शव को यदुआपट्टी स्थित सरस्वती मंदिर के समीप बांस की झाड़ी में शव को फेंक दिया. रविवार को बांस का पत्ता तोड़ने गये लोगों की नजर पंच के शव पर पड़ गयी. उन्होंने गांव में इसकी सूचना जैसे दी की कानोकान यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. शव देखने आये परिजन समेत गुड़िया गांव के लोगों ने एक नजर में मृतका के शव को पहचान लिया.

वहीं, प्रभारी थाना अध्यक्ष पशुपति सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपित युवक के गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात और रविवार कि सुबह छापामारी की परन्तु पुलिस के हत्थे एक भी नहीं चढ़ सका.

Next Article

Exit mobile version