युवक ने सरेआम किया तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल
मधेपुरा : एक तरफ जहां प्रशासनिक स्तर पर अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास करने का दावा करते है. वहीं, आये दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी जाने लगी है. ताजा मामला मोरा कबियाही पंचायत के मोरा रामनगर वार्ड […]
मधेपुरा : एक तरफ जहां प्रशासनिक स्तर पर अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास करने का दावा करते है. वहीं, आये दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी जाने लगी है. ताजा मामला मोरा कबियाही पंचायत के मोरा रामनगर वार्ड नंबर छह का है. जहां, राम जानकी मेला के दौरान रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपराधी तत्व के द्वारा खुलेआम कार्यक्रम के दौरान हाथ में कट्टा लहराते हुए अश्लील गानों पर थिरकते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही जहां लोग सकते में आ गए वहीं तत्काल पुलिस भी हरकत में आयी और उक्त युवक को अपने हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि मेला में मेला कमेटी के द्वारा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कुछ अपराधी तत्व के द्वारा नर्तकी के साथ हाथ में असलहा लहराते हुए भोजपुरी गीतों पर झूमता रहा. जिसका वीडियो कार्यक्रम देख रहे लोगो के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो में देखे जा रहे युवक की पहचान मोरा रामनगर निवासी बिलास यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुआ है. वीडियो वायरल होते ही शंकरपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष सुमंत सिंह ने पुलिस बल के साथ मोरा रामनगर पहुंच कर राहुल कुमार को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान असलहा का प्रदर्शन करने वाले राहुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.