पप्पू यादव ने कांग्रेस की रैली को दिया नैतिक समर्थन

मधेपुरा : देश को डर आतंक तथा असहिष्णुता के साए से निकालने के लिए परिपक्व एवं बेहतर गठबंधन की आवश्यकता है. मध्यम मार्ग ही सबसे बेहतर मार्ग है कांग्रेस इस मार्ग की बात करती है लिहाजा देश हित में व्यापक हित में कांग्रेस के हर फैसले के साथ मेरा हाथ है. रविवार को जन अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2019 11:02 PM

मधेपुरा : देश को डर आतंक तथा असहिष्णुता के साए से निकालने के लिए परिपक्व एवं बेहतर गठबंधन की आवश्यकता है. मध्यम मार्ग ही सबसे बेहतर मार्ग है कांग्रेस इस मार्ग की बात करती है लिहाजा देश हित में व्यापक हित में कांग्रेस के हर फैसले के साथ मेरा हाथ है. रविवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक स मधेपुरा लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यह बातें कही. हुई कॉलेज चौक पर सुप्रसिद्ध व्यवसाय गौरी शंकर बाहेती के निधन के बाद सांसद ने उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.

कांग्रेस की रैली को दिया नैतिक समर्थन
सांसद पप्पू यादव ने आगामी 3 फरवरी को आयोजित राहुल गांधी की पटना रैली को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की उन्होंने हमलावर होते हुए कहा वर्तमान राजद नेतृत्व टि्वटर चौपाल का रह गया है लालू यादव के जमाने की बात नहीं रही बैडरूम पॉलिटिक्स चल रहा है सेवा करने वाले लोगों को हाशिए पर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है

अपना सेवक चुनने का अधिकार है मधेपुरा की जनता को
सांसद पप्पू यादव ने कहा यह जनता को तय करना है उसे सेवक चाहिए बेटा चाहिए सहयोगी चाहिए हरदम दुख सुख में खड़ा रहने वाला चाहिए या फिर किसी राजा को चुनना है. वर्तमान दौर पर टिप्पणी करते हुए सांसद ने कहा अनुकंपा वाले राजा बनना चाहते हैं और सेवा करने वालों को दरकिनार करना चाहते हैं. इसके बावजूद सांसद ने कहा वह देश हित में कांग्रेस के हर फैसले को मानेंगे.

Next Article

Exit mobile version