नोएडा : नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने ओडिशा से तस्करी करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गांजा बेचने वाले दो लोगों को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया. पुलिस उपाधीक्षक नगर पियूष कुमार सिंह ने बताया की सुबह एक सूचना के आधार पर थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर 122 के सी- ब्लॉक में स्थित एक मकान पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने संजय साहू निवासी जनपद मधेपुरा बिहार तथा कुंवर चंद साहू निवासी जनपद खगड़िया बिहार को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि इनके पास से सवाक्विंटल गांजा तथा गांजा तस्करी में प्रयोग होने वाला वाहन बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इनके दो साथी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से ओडिशा से गांजा तस्करी करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेच रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस को यह बात भी पता चली कि ये लोग राष्ट्रीय राजधानी में कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं. पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है.