दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, तीन घायल
घैलाढ़ : घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकीया पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव वार्ड नंबर 6 में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें मो मुस्तफा आलम, मो मुर्शीद आलम, मो मुर्तुजा आलम घायल हो गये. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ में किया गया. वहीं जख्मी मुस्तफा आलम ने घैलाढ़ थाना में अपना मामला दर्ज […]
घैलाढ़ : घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकीया पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव वार्ड नंबर 6 में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें मो मुस्तफा आलम, मो मुर्शीद आलम, मो मुर्तुजा आलम घायल हो गये. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ में किया गया. वहीं जख्मी मुस्तफा आलम ने घैलाढ़ थाना में अपना मामला दर्ज कराया.
वहीं डा मो अकरम ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल मो मुस्तफा आलम ने बताया कि मो सिराज मेरा गारी भारा पर लिया था. इसमें तेल नहीं दिया था तेल नहीं देने पर हमने कहा तो मेरे उपर मो सिराज और दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर मेरे उपर लाठी डंडा से प्रहार कर दिया. बीच-बचाव करने मेरे दोनों बेटा आया तो उन्हें भी जख्मी कर दिया. उधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों द्वारा आवेदन दिया गया है. घटनास्थल की सही जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.