11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान बदलें ऊर्जा क्षेत्र की ओर खेती का रुख, बदल जायेगी तस्वीर : गडकरी

अटल के नाम से सुशोभित होगा कोसी महासेतु केंद्रीय मंत्री ने सहरसा को दी ओवरब्रिज की सौगातसहरसा के बंगाली बाजार में आरओबी के लिए बिहार सरकार को दिये 70 करोड़ रुपयेनेपाल में बनने वाला पंचेश्वर डैम बदलेगा कोसी की तस्वीरतीन साल में एनएच 107 का होगा कायाकल्प मधेपुरा : चावल-गेहूं की खेती किसानों की तकदीर […]

अटल के नाम से सुशोभित होगा कोसी महासेतु
केंद्रीय मंत्री ने सहरसा को दी ओवरब्रिज की सौगात
सहरसा के बंगाली बाजार में आरओबी के लिए बिहार सरकार को दिये 70 करोड़ रुपये
नेपाल में बनने वाला पंचेश्वर डैम बदलेगा कोसी की तस्वीर
तीन साल में एनएच 107 का होगा कायाकल्प

मधेपुरा : चावल-गेहूं की खेती किसानों की तकदीर व गांव की तस्वीर बदलने में अब सक्षम नहीं है. खेती-किसानी का रुख ऊर्जा के क्षेत्र की ओर मोड़ना होगा. उसे नयी दिशा देने की आवश्यकता है, तभी भारत से बेरोजगारी मिटेगी और बिहार के गांव में खुशहाली दौड़ेगी. उक्त बातें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सरंक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में एनएचएआइ द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

नितिनगडकरी ने कहा कि लगभग 8 लाख करोड़ रुपये के पेट्रोलियम पदार्थ का भारत आयात करता है. अगर खेती किसानी के माध्यम से पेट्रोल व डीजल का पर्याय एथनॉल बनाये जाने से आयात में दो लाख करोड़ की भी कमी आती है तो यह प्रगति की नयी इबारत लिखेगा. केंद्रीय मंत्री ने नेपाल में बनने वाले पंचेश्वर डैम के निर्माण के बाद बिहार से बाढ़ व सुखाड़ खत्म होने तथा 6000 मेगावाट बिजली मिलने की बात कही.

सांसद पप्पू यादव व रंजीत रंजन की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा लगातार प्रयास करते हुए सांसद दंपती अपने क्षेत्र के अधिकतर कार्य कराने में सफल हुए हैं. सभा को मुख्य रूप से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद पप्पू यादव ने संबोधित किया.

सहरसा ओवरब्रिज की राशि देकर बिहार सरकार को निर्माण का आग्रह
केंद्रीय मंत्री द्वारा कोसी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए 2322.85 करोड़ की राशि से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पुल आदि योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं में एनएच 107 महेशखूंट सहरसा मधेपुरा खंड का दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य भारत माला परियोजना के तहत मिथिला क्षेत्र के पिछड़े इलाके पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थानों को जोड़ने के लिए कुल 141 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 ए के विदेश्वर स्थान से भेजा तक 26 किलोमीटर लंबाई का दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य भेजा. बकौर के बीच कोसी नदी पर 10 किलोमीटर लंबा पुल एवं पहुंच पथ का 984 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शामिल है.

केंद्रीय मंत्री ने सहरसा के बंगाली बाजार ओवर ब्रिज के लिए 70 करोड़ की स्वीकृति के साथ बिहार सरकार को अविलंब कार्य कराने का आग्रह किया है. कार्यक्रम का दीप जला कर शुभारंभ करने के बाद रिमोट के माध्यम से शिलान्यास एवं कार्यारंभ प्रारंभ किया गया. केंद्रीय मंत्री ने मंच से घोषण करते हुए कहा कि सुपौल के भपटियाही में नव निर्मित कोसी महासेतु का नामांकरण अटल बिहारी वाजपेयी सेतु किया जायेगा.

ये भी पढ़ें… नीतीश कुमार ने नानंद में 252 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें