11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवा में चलेगी डबल डेकर बस, परिवहन व्यवस्था सुधरेगी, बिछेगा उद्योगों का जाल

मधेपुरा : रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्योग की आवश्यकता होती है. किसी भी क्षेत्र में पानी, बिजली, परिवहन व सुलभ संपर्क उद्योग को जन्म देता है. बिहार में सबकुछ है. इसके बावजूद उद्योग धंधे में कमी है तो वह कहीं न कहीं सड़क संपर्क खराब होने का नतीजा है. इसे भी पूरी तरह […]

मधेपुरा : रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्योग की आवश्यकता होती है. किसी भी क्षेत्र में पानी, बिजली, परिवहन व सुलभ संपर्क उद्योग को जन्म देता है. बिहार में सबकुछ है. इसके बावजूद उद्योग धंधे में कमी है तो वह कहीं न कहीं सड़क संपर्क खराब होने का नतीजा है. इसे भी पूरी तरह दुरूस्त किया जा रहा है. वहीं गंडक व कोसी को जलमार्ग घोषित करने के बाद पोत परिवहन की राह भी आसान की जा रही है.
सांसद पप्पू यादव लगातार मेरे पीछे पड़े रहे. इसी का नतीजा है कि कोसी की पवित्र भूमि पर आने का मौका मिला है. यहां की तस्वीर बदले इसको ध्यान में रखते हुये पूरे क्षेत्र में राजमार्ग, पुल का जाल बिछाया जा रहा है. उपरोक्त बातें पथ परिवहन, राष्ट्रीय राज्यमार्ग व पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बीएनमंडल स्टेडियम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही.
उन्होंने सांसद समेत बिहार के अन्य जनप्रतिनिधि व मंत्रियों को नागपुर आने का निमंत्रण देते हुये कहा कि वह क्षेत्र भी कृषि प्रधान है, लेकिन वहां के किसानों ने ऊर्जा क्षेत्र से खेती को जोड़कर तस्वीर बदल रखी है. चीनी मिल से निकला इथनॉल बसों को इंधन प्रदान कर रहा है. सीएनजी का निर्माण हो रहा है, जबकि टीवीएस व बजाज जैसे कंपनी से वार्ता कर इथनॉल आधारित बाइक व ऑटो रिक्शा, स्कूटर का निर्माण कराया गया है, जो पारंपरिक पेट्रोल डीजल को आने वाले समय में जैव इंधन रिप्लेश करने की राह दिखाता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रिया के रोप वे कार की अग्रणी कंपनी के साथ वार्ता कर भारत में डबल डेकर हवा में चलने वाली बस चलाने की योजना अंतिम रूप में है. सड़क पर निर्मित खंभे व रोप वे के सहारे चलने वाली ये बसें परिवहन की तस्वीर बदेलगी. यह बसें पूरी तरह बिजली से चलेगी और गली मुहल्लों तक पहुंचेगी.
बोले सांसद, धर्म पिता ने दिया ओवरब्रिज : कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने धर्म पिता के रूप में कोसी का दर्द महसूस किया.
आर्शीवाद के रूप में सहरसा ओवरब्रीज दिया तो फुलौत व सिंहेश्वर के पुल का टेंडर शीघ्र करा कर कार्य कराने की बात कही. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इस क्षेत्र में चल रहे योजनाओं की जानकारी देने के साथ कोसी महासेतु का नाम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की.
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस क्षेत्र के सांस्कृतिक व पौराणिक महत्व को बताया. बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि असंभव को संभव बनाने का दो ही नाम है एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. दोनों ही विकास की इबारत लिखने व दिनरात कार्य करने के लिए जाने जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें