छह मार्च को कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगा करेंगे विरोध

मधेपुरा : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रणव प्रकाश ने की. ज्ञात हो कि बेएसा-बिहार के आह्वान पर आगामी 06 मार्च से होने वाले चरणबद्ध आंदोलन हेतु मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. विचरोपरांत तय कार्यक्रम के अनुसार 06 मार्च के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 6:40 AM
मधेपुरा : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रणव प्रकाश ने की. ज्ञात हो कि बेएसा-बिहार के आह्वान पर आगामी 06 मार्च से होने वाले चरणबद्ध आंदोलन हेतु मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. विचरोपरांत तय कार्यक्रम के अनुसार 06 मार्च के जिला अंतर्गत सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगा कर अपने-अपने कार्यालयों मे सरकार से रोष व्यक्त कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करेंगे.
इस आलोक मे जिला सचिव द्वारा काला बिल्ला प्रखंडवार सदस्यों को आज उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही उपस्थित सदस्यों को सहमति प्रपत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है. जिसे सभी कार्यपालक सहायक 05 मार्च को संध्या तक जिला ईकाई को हस्तगत करा दिया जायेगा. ज्ञात हो की विगत वर्ष में हड़ताल के दौरान वार्ता के क्रम में सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मानदेय बढ़ोतरी करते हुए अन्य मांगों की भी पूर्ति यथाशीघ्र कर दी जायेगी.
परंतु एक लंबे समय बीत जाने के बावजूद अबतक कोई न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गयी. जिससे क्षुब्ध होकर सभी कार्यपालक सहायक आंदोलन के लिए मजबूर हैं. बैठक में मुख्य रूप से बेएसा कोर कमेटी मधेपुरा तथा तमाम प्रखंडों एवं विभागों से बैठक में कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version