Advertisement
सिंहेश्वर मेले में पल्लवी जोशी, मैथिली ठाकुर व शब्बीर कुमार देंगे प्रस्तुति
सिंहेश्वर (मधेपुरा) : ऐतिहासिक और पौराणिक सिंहेश्वर मेला का उद्घाटन सोमवार को जिला जज मनमोहन शरण लाल, एसपी संजय कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से धन्यवाद फीता काट कर किया. महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाला यह मेला उद्घाटन के साथ ही प्रारंभ हो गया. सोनपुर के बाद […]
सिंहेश्वर (मधेपुरा) : ऐतिहासिक और पौराणिक सिंहेश्वर मेला का उद्घाटन सोमवार को जिला जज मनमोहन शरण लाल, एसपी संजय कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से धन्यवाद फीता काट कर किया. महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाला यह मेला उद्घाटन के साथ ही प्रारंभ हो गया.
सोनपुर के बाद बिहार का सर्वाधिक विख्यात मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा एक महीने के मेले में इस बार काफी अच्छी व्यवस्था की गयी है. जबकि शुक्रवार से तीन दिनों का महोत्सव भी शुरू होना है. जिसे काफी अच्छे कार्यक्रम शिव भगवान की झांकी के साथ-साथ एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति की जायेगी. मेले का शांतिपूर्वक तरीके से लुत्फ उठाएं.
इस कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर, पल्लवी जोशी, शब्बीर कुमार जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रशासन पुरी कोशिश करेगा की भगवान शिव की कृपा जिला पर बनी रहे. एसपी संजय कुमार ने कहा मेला में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पर्याप्त पुलिस बल, अधिकारी, दंडाधिकारी को लगाया गया है.
शिवरात्रि में शिव दर्शन का लाभ उठाये और एक महीने के मेले को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करायें. संचालन एसडीओ मंदिर न्यास समिति सचिव बृंदालाल ने किया. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ केके सिंह, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेश झा समेत अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement