दुष्कर्म के बाद 30 वर्षीय महिला की हत्या, इस अवस्था में खेत में मिला शव

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरामें कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा में अज्ञात युवकों ने मंगलवार की रात चूड़ी बेचकर घर लौट रही 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबा कर हत्या कर दी. परिजनों ने काफी तलाशी के बाद मकई खेत से नग्न अवस्था में महिला के शव को बरामद किया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 7:49 PM

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरामें कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा में अज्ञात युवकों ने मंगलवार की रात चूड़ी बेचकर घर लौट रही 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबा कर हत्या कर दी. परिजनों ने काफी तलाशी के बाद मकई खेत से नग्न अवस्था में महिला के शव को बरामद किया.

जानकारी के अनुसार रहटा पंचायत के वार्ड संख्यां-07 निवासी मो रहीम की पत्नी 30 वर्षीय रुखसाना खातून मंगलवार को देवा रही टोला से चूड़ी बेचकर देर शाम अपने घर लौट रही थी. इसी बीच घर से पश्चिम बहियार के पगडंडी पर अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और पास के मकई खेत में ले जाकर मारपीट कर बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म के बाद महिला को नग्न अवस्था में छोड़ कर सभी फरार हो गया. देर शाम तक महिला के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की चिंता बढ़ने लगी तो मृतका के पति ने देवा रही टोला में अपने परिचित मो जसीम से संपर्क किया. जसीम ने खुद पत्नी के साथ एमबीसी नहर पुल तक पहुंचाने की बात कही. समय पर नहीं पहुंचने पर महिला की तलाश में परिजन समेत जसीम आदि जुट गये. परन्तु रात भर कोई पता नहीं चल सका.

घर से पश्चिम के पगडंडी के रास्ते तलाशते समय लोगों की नजर महिला के ओढ़नी पर पड़ी. ओढ़नी देखकर लोग मकई खेत पहुंचे. जहां महिला के चूड़ी का ढकिया और थोड़ी दूरी पर महिला का सलवार सूट फेंका मिला और कुछ ही दुर पर नग्न अवस्था में महिला का शव दिखाई दिया. शव देखते ही खेत में ही कोहराम मचने लगा.

परिजनों ने घटना की सूचना थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को देकर शव को खेत से लाकर मीरगंज-जदिया एसएच-91 पर लाकर रख दिया. जब तक थाना अध्यक्ष शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराते तब तक लोगों ने एसएच-91 को बांस बल्ला से जाम कर दिया और अज्ञात हत्यारे की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद और प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा के पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version