पॉलीथिन में सामान देने पर दुकानदारों से वसूला जुर्माना

मधेपुरा : शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन केरी बेग प्रतिबंधित होने के बावजूद इसका उपयोग बेरोक टोक जारी है. मंगलवार को सीओ बीरेंद्र झा, नप जेई दिनेश दास, नप कर्मी दीपक कुमार, मो सलाम समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने प्रथम फेज में अभियान चला कर 15 दुकानदारों को पकड़ा. सभी दुकानदारों से 15 -15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 7:39 AM

मधेपुरा : शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन केरी बेग प्रतिबंधित होने के बावजूद इसका उपयोग बेरोक टोक जारी है. मंगलवार को सीओ बीरेंद्र झा, नप जेई दिनेश दास, नप कर्मी दीपक कुमार, मो सलाम समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने प्रथम फेज में अभियान चला कर 15 दुकानदारों को पकड़ा. सभी दुकानदारों से 15 -15 सौ रुपया फाइन किया गया.

मालूम हो कि नगर-निकाय क्षेत्र में राज्य सरकार ने दो माह पूर्व पॉलीथिन के उपयोग व प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है. इसके आलोक में नगर परिषद ने शहरी क्षेत्र में मुहिम चला कर दुकानदार व व्यवसायियों को सख्त हिदाय दी थी.
लेकिन वक्त बीतने के साथ मधेपुरा शहर में पॉलीथिन बेन की हवा निकलने लगी. शहर के सुभाष चौक, थाना चौक, कॉलेज चौक, स्टेट बैंक रोड व मेन रोड के बाजार में फुटकर दुकानदार,सब्जी बिक्रेता सहित अन्य व्यवसायी पॉलीथिन का प्रयोग ग्राहकों को समान देने में कर रहे हैं.
जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथिन की निगरानी हेतु गठित समिति सदस्य अमित कुमार सिंह मोनी ने कहा छापामारी अभियान को तेज करने की आवश्यकता है. प्रतिबंध के बाद बेहतर अभियान के अभाव एवं शिथिलता के कारण काला पॉलीथिन व प्रतिबंधित का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version