9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हुड़दंग करने पर खैर नहीं : थानाध्यक्ष

पुरैनी : आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर इस बार होली में प्रशासन सजग है. थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी द्वारा होली के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में प्रशासन की ओर से कहा […]

पुरैनी : आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर इस बार होली में प्रशासन सजग है. थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी द्वारा होली के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गयी.

बैठक में प्रशासन की ओर से कहा गया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के साथ ही शराबियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. होली में शराब पीकर हुड़दंग करनेवाले जहां जेल जायेंगे.
हंगामा करने वालों, मारपीट कर करने वाले व जबरदस्ती रंग-गुलाल लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के मूड में है. डीजे जहां पूर्णतः पाबंदी है, वही अश्लील गीत का प्रसारण करनेवालों के खिलाफ भी पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे.
पुलिस पेट्रोलिंग टीम थाना क्षेत्र में घूमते नजर आयेंगी. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि होली के दौरान विशेष तौर पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्ती की जायेगी और ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. वही डिजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही.
उन्होंने लोगों से अपील किया है कि रंगों के त्योहार को बदरंग ना करें, शांति से परिवार के साथ होली मनायें और जबरदस्ती किसी पर ना रंग डालें और न ही गुलाल लगाये. उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली परिवार व समाज के बीच मनाये और इसे और भी रंगीन बनाये ताकि आनेवाले दिनों में लोग याद रखें.
मौके पर शैलेंद्र कुमार, जयप्रकाश सिंह, मनोज यादव, पवन कुमार केडिया, प्रकाश चन्द्र यादव, संजय सहनी, जवाहर मेहता, रामजी यादव, मो सहादत, जैनूल आबदीन, राजेश रौशन, जूबैर आलम, उमेश सहनी, पप्पू मिस्त्री, अनिल मेहता, गौरव राय, बमबम मंडल, पुष्परंजन राय, अख्तर आलम, निर्मल ठाकुर, रामचन्द्र पंडित, नारायण चौधरी, रफीक आलम, सुशील यादव, गौरी यादव, गणेश सिंह, अब्बास राही, विवेक यादव, मोहम्मद सुद्दी, मुन्ना ठाकुर, कमाल अख्तर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें