ट्रेन पलटने की अफवाह में चलती ट्रेन से लोग कूदे

मुरलीगंज : शुक्रवार को दिन के 1:00 बजे पूर्णिया से सहरसा की ओर जा रही 55571 पैसेंजर ट्रेन पूर्णिया और सहरसा के बीच रेलखंड पर मूरलीगंज स्टेशन से पूरब पकिलपार नदी से कुछ दूर आगे घुमावदार पटरी के पास पहुंची थी. 55571 सवारी गाड़ी जो पूर्णिया से चलकर सहरसा की ओर जा रही थी. रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 7:56 AM

मुरलीगंज : शुक्रवार को दिन के 1:00 बजे पूर्णिया से सहरसा की ओर जा रही 55571 पैसेंजर ट्रेन पूर्णिया और सहरसा के बीच रेलखंड पर मूरलीगंज स्टेशन से पूरब पकिलपार नदी से कुछ दूर आगे घुमावदार पटरी के पास पहुंची थी. 55571 सवारी गाड़ी जो पूर्णिया से चलकर सहरसा की ओर जा रही थी.

रेलवे पुल से पूरब की ओर 200 मीटर आगे रेलवे के मेंटेनेंस का काम चल रहा था. मेंटेनेंस कार्य स्थल पर मौजूद असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलर संख्या 529 के पास पहुंचे तो गाड़ी धीमी गति से चल रही थी.
गाड़ी जो मोड़ के पास कुछ झुकी हुई चल रही थी. दो बच्चे उतर कर ट्रेन से यह कह कर भाग गए की गाड़ी पलट रही है. ऐसे में धीमी गति से चल रही ट्रेन से कुछ महिला बच्चे एवं यात्री कूदने लगे और जब ट्रेन के के गार्ड ने बच्चे एवं महिलाओं को कूदते हुए देखा तो ड्राइवर को वॉकी टॉकी से गाड़ी को रोकने के लिए कहा. उन्होंने देखा कि अफरा तफरी में लोग गाड़ी से कूद रहे हैं.
पुनः गाड़ी के ठहरने पर यात्री गाड़ी पर चढाना शुरू किये. फिर गाड़ी को मुरलीगंज स्टेशन की ओर ले जाया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों जो पुल के पास अपनी मवेशी चरा रहे थे. उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे गाड़ी पलटने की बात कह कर गाड़ी से कूदे थे. उनको चिल्ला कर दिया करते हुए भागते देखा गया कि गाड़ी पलट रही है और इसी इसी क्रम में प्रत्यक्ष दर्शी अखिलेश यादव ने बताया कि मोर के पास ट्रेन झुकी हुई प्रतीत हुई तो लोग ट्रेन से कूदने लगे. देखते- देखते ट्रेन से बहुत सारे लोग कुद चुके थे.
कुछ लोगों को चोटें भी आई थी. इसके बाद जब माहौल शांत हुआ तो ट्रेन को रवाना किया गया. ज्ञात हो कि इस क्रम में कुछ लोगों को चोटें भी आई है. असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था. शरारती तत्वों द्वारा ट्रेन के बोगी में अफवाह फैलायी.

Next Article

Exit mobile version