बाबा के दरबार में पहुंचने लगी नेताओं की सवारी, जीत के लिए शुभ मुहूर्त का सहारा

कुमार आशीष मधेपुरा : पार्टी के बड़े नेताओं के आशीर्वाद से टिकट तो मिल गया, लेकिन चुनावी नैया पार कराने के लिए उम्मीदवारों के खासमखास बाबा लोगों की बल्ले-बल्ले होने लगी है. कोई शुभ मुर्हुत में तो कोई ग्रह नक्षत्र से विरोधियों को पटखनी देने की फिराक में लग गया है. फिलवक्त नामांकन से पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:30 AM

कुमार आशीष

मधेपुरा : पार्टी के बड़े नेताओं के आशीर्वाद से टिकट तो मिल गया, लेकिन चुनावी नैया पार कराने के लिए उम्मीदवारों के खासमखास बाबा लोगों की बल्ले-बल्ले होने लगी है. कोई शुभ मुर्हुत में तो कोई ग्रह नक्षत्र से विरोधियों को पटखनी देने की फिराक में लग गया है. फिलवक्त नामांकन से पूर्व देश की चर्चित लोकसभा सीट बन चुके मधेपुरा में भी बाबा के पास भक्त तो नहीं, उनकी गाड़ियां मंडराने लगी हैं.

लोकसभा क्षेत्र में ऐसे बाबाओं की तादाद काफी है. ऐसे में नेताजी भी अपने समर्थकों के मशविरा पर बारी-बारी से बाबा की जानकारी टटोलने में लगे हुए हैं. क्षेत्र के पंडितों के अनुसार 28 मार्च से 30 मार्च तक का दिन उम्मीदवारों के लिए खास महत्व रखेगा. प्रख्यात पंडित विभाष चंद्र झा कहते हैं कि 28 से 30 मार्च तक का दिन कई मायने में शुभ है.

उत्तर व पूर्व की यात्रा मंगलमय रहेगी : मिथिला पंचांग के अनुसार पंडित बताते हैं कि 28 से 30 मार्च तक उत्तर व पूर्व दिशा की यात्रा सुखद व मंगलकारी फल प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि मधेपुरा लोकसभा के लिए नामांकन व उसके पूर्व की प्रक्रिया समाहरणालय में पूरी की जायेगी.

मधेपुरा लोकसभा में सहरसा जिला मुख्यालय सहित तीन विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि उम्मीदवार सहरसा से भी होंगे. पंडित बताते हैं कि सहरसा से मधेपुरा आने वाले उम्मीदवार पूर्व दिशा में यात्रा करेंगे. ज्ञात हो कि मधेपुरा लोकसभा में सहरसा जिले के निवासी दिनेश चंद्र यादव एनडीए की तरफ से जदयू प्रत्याशी बनाये गये हैं.

स्थानीय स्तर पर घोषित महागठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी शरद यादव बनाये गये हैं. शरद यादव का स्थानीय आवास शहर के दक्षिणी भाग में स्थित है. मिली जानकारी के अनुसार शरद यादव के आवास से उत्तर व पूर्व दिशा में समाहरणालय स्थित है. इसके अलावा स्थानीय सांसद सह जापलो के संभावित प्रत्याशी पप्पू यादव भी अपने आवास से बाहर निकल चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उत्तर दिशा की यात्रा करेंगे.

भदवा में बिगड़ सकता है काम

समय-समय पर ग्रह नक्षत्र का फेर बदलने पर भदवा के दौरान लोग किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य से परहेज करते हैं. पंडित के अनुसार आगामी 31 मार्च से भदवा का योग शुरू होगा. ऐसे में नेता ही नहीं कार्यकर्ता भी चुनावी प्रक्रिया को पहले निबटा लेना चाहेंगे. जाहिर-सी बात है कि मधेपुरा लोकसभा से अधिकतर उम्मीदवार भी 29 व 30 मार्च को नामांकन पर्चा भरने का मन बना चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version