अतिक्रमण के कारण बाजार में लगता है जाम
मधेपुरा : शहर की सड़कें दुकानों से सजी हुई है. सड़कों पर वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जबकि फुटपाथों पर पैदल राहगीरों को चलने को नहीं मिल रहा. फुटपाथों पर बाइकों व दुकानदारों ने अस्थायी तरीके से कब्जे कर लिए है, जिस लेकर यातायात और नप कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. […]
मधेपुरा : शहर की सड़कें दुकानों से सजी हुई है. सड़कों पर वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जबकि फुटपाथों पर पैदल राहगीरों को चलने को नहीं मिल रहा. फुटपाथों पर बाइकों व दुकानदारों ने अस्थायी तरीके से कब्जे कर लिए है, जिस लेकर यातायात और नप कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मुख्य बाजार में यह हालात आसानी से देखे जा सकते है. जिन पर दुकानदारों ने अपना सामान जमा कर रखा हुआ है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है.
शहर के कर्पूरी चौक से सदर अनुमंडल तक दुकानदारों ने फुटपाथ तक दुकानें सजाई हुई है, जिसमें उनके द्वारा दुकानों के बाहर छह फीट तक पाल लगा दिये गये है और 10 फीट तक सड़क पर ही दुकानों के काउंटर रख दिये गये है. इन दुकानों के बाहर बाइक भी खड़ी की जा रही है.
इससे सड़क पर जाम और पैदल राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में है, जिसे लेकर नगर परिषद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रही है.
वहीं अबतक कार्रवाई कर रही पुलिस भी दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई व सामान जब्ती की कार्रवाई नहीं कर रही है. नतीजा दुकानदार सड़कों पर कब्जा जमाए बैठे हुए है. मैन बाजार से लेकर स्टेशन रोड पर भी हालात यहीं है, जहां दुकानदारों ने फुटपाथों पर दुकानें सजा रखी है.
सड़क पर फैला देते है सामान: बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मुख्य बाजार में कई जगहों पर दुकान के अंदर जगह कम रहने के बावजूद दुकानदार ज्यादा सामान फैलाये रहते है. इनलोगों के द्वारा दुकान के बाहर सामान फुटपाथ पर रख दिया जाता है.
इस वजह से राहगीरों को बीच सड़क पर आवाजाही की मजबूरी बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के फुटपाथ पर कब्जा रहने से लोग मुख्य मार्ग पर पैदल चलते है. इस वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
फुटपाथ पर ही लगी है मंडी : मुख्य बाजार में सुभाष चौक के समीप फल मंडी भी फुटपाथ को अतिक्रमित कर लगायी जाती है. इस वजह से वहां भी आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. लगभग दो सौ मीटर के दायरे में फुटपाथ को पूरी तरह फल विक्रेताओं द्वारा अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया गया है.
अतिक्रमण करने वालों पर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है. ज्ञात हो कि फुटपाथ पर सजे फल मंडी में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले ग्राहक अपनी बाइक व गाड़ी मुख्य सड़क पर ही पार्क कर देते है. इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है.
पार्किंग नहीं है, अतिक्रमण की बड़ी वजह : शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से भी बाजार की सड़कों पर लगे बेतरतीब वाहन अतिक्रमण को बढ़ावा देते है.
ज्ञात हो कि शहर के मुख्य बाजार में संचालित होटल, रेस्टूरेंट, शो रुम, बैंक के आसपास पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण से मुक्ति के लिए जिला प्रशासन से कई बार गुहार भी लगायी जा चुकी है.