एकतरफा प्यार में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

उदकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज मुख्यालय क्षेत्र स्थित मुख्य साहा मार्केट में बुधवार को एक युवक ने एक तरफा प्यार में लड़की के घर के सामने अपना हाथ काट लिया. इसके बाद परिजनों ने उसे मारपीट करते हुये पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार थाना दिये आवेदन में बताया गया कि एक व्यवसायी की पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:51 AM

उदकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज मुख्यालय क्षेत्र स्थित मुख्य साहा मार्केट में बुधवार को एक युवक ने एक तरफा प्यार में लड़की के घर के सामने अपना हाथ काट लिया. इसके बाद परिजनों ने उसे मारपीट करते हुये पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार थाना दिये आवेदन में बताया गया कि एक व्यवसायी की पुत्री निजी संस्थान में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने जाती थी. इस दौरान 17 वर्षीय नीतीश कुमार पिता टुनटुन साह के द्वारा लड़की को परेशान किया जा रहा है

. नितेश ने लड़की के घर के सामने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. जिसे लड़की के परिजन एवं अन्य सहयोगियों की मदद से युवक को जख्मी कर दिया. इस मामले की शिकायत उदाकिशुनगंज पुलिस से की गयी है. थानाध्यक्ष जेके सिंह से बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि कई बार युवक को लड़की के परिजनों ने थाना पहुंचाया. मामले में पुलिस ने प्रेमी युवक सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया था. क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा एवं प्रशासन आपस में समझौता करवाकर सभी को छोड़ दिया था, लेकिन पुनः दो दिनों के बाद लड़की के परिजनों के द्वारा कुछ लोगों को बुलाकर सरेआम बीच सड़क पर युवक बेरहमी से पीटा की. युवक को पीटते हुए लोगों ने थाना पहुंचा दिया.

Next Article

Exit mobile version