10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस फुट तक नीचे चला गया जलस्तर , परेशानी में हैं लोग

शहर के हालात गांवों से भी बदतर मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में पानी का स्तर नीचे जा रहा है. जो हालात हैं वह लोगों को परेशानी में डाल सकता है. मई,जून में शहरी क्षेत्रों के लोगों को पानी के लिये काफी परेशानी होगी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार […]

शहर के हालात गांवों से भी बदतर

मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में पानी का स्तर नीचे जा रहा है. जो हालात हैं वह लोगों को परेशानी में डाल सकता है. मई,जून में शहरी क्षेत्रों के लोगों को पानी के लिये काफी परेशानी होगी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मार्च महीना में शहरी क्षेत्र में पानी का लेयर 20 से 22 फुट पर मिलता था. लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्र में 24 से 28 फुट पर पानी मिल रहा है. जबकि शहरी क्षेत्र में हालात और भी खराब है. जल स्तर आठ से दस फुट तक नीचे चला गया है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मार्च में 20 से 24 फुट पर पानी मिलता था. लेकिन अभी 28 से 30 फुट पर पानी मिल रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जहा छह से दस फुट तक पानी नीचा चला गया है, वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी 2 से फुट करीब पानी नीचा चला गया है.
पानी के लिए अभी से रात में जागने को बेबस हैं लोग : अभी गर्मी उतना ज्यादा नहीं बढ़ी है तभी लोगो को मोटर में पानी भरने के लिये सुबह 4 बजे उठना पड़ता है. विनोदा नंद कॉलोनी निवासी अशोक ठाकुर,शैलेन्द्र झा ककू,देवेन्द्र झा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दिन में मोटर से पानी नही चढ़ रहा है. पानी चढ़ाने के लिये लोगो को सुबह 4 बजे में उठना पड़ता है. अगर सुबह में उठकर पानी नही चढ़ाया गया तो दिन भर परेशानी रहती है. वहीं हनुमान बाग कॉलोनी निबासी विजय झा, केदार नाथ झा,कप्पू सिंह ने बताया कि इस इलाका में पानी का किल्लत इतना है कि लोग रात में उठकर पानी चढ़ाते हैं. अगर किसी कारण बस रात में पानी नही चढ़ाया तो उस दिन बाजार से 20 लीटर का पानी खरीद करना पड़ता है.
पिछले पांच साल में शहरी क्षेत्रों में कई तालाब को भर कर बना मकान : जल स्तर के नीचे जाने के पीछे बताया जा रहा है कि लगातार तालाबों के भरने से यह परेशानी हो रही है. पिछले पांच साल में शहरी क्षेत्रों में कई तलाब को भर कर वहां पर मकान बना दिया गया. तालाब के भरने के कारण शहरी क्षेत्रों में पानी का ठहराब नहीं होने के कारण पानी का लेयर नीचा हो रहा है.कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि पिछले साल बरसात नही होने के कारण इस तरह का परेशानी हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें