लगातार हो रही सड़क दुर्घटना, अधिकारी मौन

मधेपुरा : मधेपुरा -पूर्णिया मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन इस मार्ग पर कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. इसमें कई जाने जा चुकी है. मुआवजे के लिए सड़के जाम होती है और फिर जाम खुलवाने के लिए प्रशासन आश्वासन और मुआवजा देते हैं, लेकिन इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 6:21 AM

मधेपुरा : मधेपुरा -पूर्णिया मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन इस मार्ग पर कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. इसमें कई जाने जा चुकी है. मुआवजे के लिए सड़के जाम होती है और फिर जाम खुलवाने के लिए प्रशासन आश्वासन और मुआवजा देते हैं, लेकिन इसके निदान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

पांच दुर्घटनाओं इसी मार्ग पर बीते दिन में घटी. जिसमें अलग-अलग स्थान पर इसकी चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गयी, जबकि दो बाइक सवार घायल हो गये. गत दिनों जीतापुर के पास ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिसमें 23 वर्षीय ऋचा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सड़क हादसे में छोटे बच्चे के सिर पर से मां का हाथ उठ गया.
वही रॉकी राज की पत्नी प्रीति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वही अभय यादव की पत्नी मीणा की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगी. सड़क दुर्घटनाओं पर हाल में सर्वे से यही पता चला है कि तेज रफ्तार एवं नशे के हालत में वाहन चलाने से हो रही है. 25 मार्च 2019 से 14 अप्रैल 2019 तक अभी तक लगभग 13 दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें दो की जान जा चुकी है. इस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version