कुमारखंड/सिंहेश्वर : लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने को लेकर मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये 154 बीएलओ व 154 सहायक बीएलओ व 28 पर्दानशी महिला मतदाता को पहचान के लिए प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
बीएलओ, सहायक बीएलओ व पर्दानशीं महिलाकर्मियों को मिला प्रशिक्षण, इवीएम व वीवीपैट की दी जानकारी
कुमारखंड/सिंहेश्वर : लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने को लेकर मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये 154 बीएलओ व 154 सहायक बीएलओ व 28 पर्दानशी महिला मतदाता को पहचान के लिए प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड के सभा भवन में सहायक […]
मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड के सभा भवन में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नवीन कुमार सिंहा, बीइओ नवलकिशोर सिंह समेत हेल्प डेक्स प्रभारी अरविंद लाल कर्ण, भीम मालाकार, विनोद कुमार व अन्य के द्वारा चुनाव संबंधी जानकारी दी. इसके साथ ही मतदान से संबंधित कंट्रोल यूनिट, बैलेट युनिट व भीपीपेट के संचालन संबंधी जानकारी मुहैया कराया गया.
मौके पर प्रशिक्षकों ने बीएलओ व सहायक बीएलओ का मतदाताओं के बीच मतदान के तरीके व मतदाताओं के नाम को वोटर लिस्ट से मिलान कर जानकारी देने को कहा गया. प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्य के उपयोग में लाई जाने वाले इवीएम
व वीवीपैट का प्रदर्शन कर जानकारी उपलब्ध कराया गया. मौके पर शिक्षक रजन कुमार रजक, विनोद कुमार, बीएलओ मो शमशाद, बिहारी सरदार, मो जब्बार, प्रवेश झा, मो सिराजउद्दीन, मो महमूद, रंजित कुमार, बिजेंद्र झा, सहायक बीएलओ सुचिता कुमारी, रंजू कुमारी, राजिया खातून, डेजी कुमारी, कुमारी रूपम, अनिता कुमारी, मुसर्रत बानो, कल्पना रानी, रेखा कुमारी, ललिता कुमारी, बबिता कुमारी, सज्जन कुमारी समेत पर्दानशी महिला की पहचान कर्ता पूनम कुमारी, गुलशन आरा, नेहा सुमन, निभा कुमारी, पुष्पलता कुमारी, रूबीना खातून, कुमारी अनिता, मधुबाला कुमारी आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया.
सिंहेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय परिसर के कला भवन मतदान कर्मियों प्रशिक्षण दिया गया है. इस दौरान निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार समाहर्त्ता गोपाल कुमार की अध्यक्षता में किये गये प्रशिक्षण में बताया कि सिंहेश्वर प्रखंड के अंतर्गत सभी सहायक मतदान कर्मी व पर्दानशी महिलाओं को पहचान हेतु लगे कर्मीयों को प्रशिक्षण दिया गया.
सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सभी मतदान केंद्र पर हेल्प-डेस्क लगना है. साथ ही एक मतदान केंद्र को महिला मतदान केंद्र बनाया गया. जिसमें सभी कर्मी महिला हीं रहेंगी व हेल्प-डेस्क पर सहायक मतदान कर्मी रहेंगी. मतदाताओं की सहायता करेंगी. उनके पास अल्फाबेटिकल वोटर लिस्ट भी रहेगा.
इससे मतदाताओं को सुविधा होगी और पर्दानशी पहचान हेतु कर्मी का काम भी प्रतिनियुक्त कर्मी करेंगे. वहीं वीवी पैट की भी जानकारी दी गयी. मौके पर बीडीओ किरण कुमारी सिन्हा, कुमारखंड बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा, मास्टर ट्रेनर, निशांत कुमार ठाकुर, बिनोद कुमार भगत, दिलीप कुमार, दिपक कुमार, चन्दना कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement