लोकसभा चुनाव : मधेपुरा में बोले सीएम नीतीश, भयमुक्त होकर जी रहे बिहारवासी

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर आदर्श डिग्री महाविद्यालय मैदान परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्रीने कहा कि पिछली सरकार ने मदरसा शिक्षकों की पिटाई की थी, लेकिन जब मैं सरकार में आया तो उनका सम्मान किया. उन्हें वेतन मिलने लगा. 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 7:56 PM

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर आदर्श डिग्री महाविद्यालय मैदान परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्रीने कहा कि पिछली सरकार ने मदरसा शिक्षकों की पिटाई की थी, लेकिन जब मैं सरकार में आया तो उनका सम्मान किया. उन्हें वेतन मिलने लगा. 15 साल पति-पत्नी की सरकार ने शासन किया तो जेल जाना पड़ रहा है. दोनों पति-पत्नी की सरकार ने अब तक सिर्फ वोट लेने का काम किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है. हमारी सरकार में पुल-पुलिया का निर्माण हुआ, घर-घर बिजली सहित कई विकास कार्य हुए हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने ने कहा हमारे शासनकाल में लोगों भय मुक्त जी रहे हैं. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव चुनावी सभाओं में लोगों से समर्थन के लिए मांग.

सीएम ने कहा कि जिस संविधान को बचाने की बात की जा रही है, उसी के तहत न्यायपालिका आता है. न्यायपालिका ने लालू प्रसाद यादव को जेल भेजा है, जो लोग न्यायपालिका के फैसले को किसी की साजिश बताते हैं, वे संविधान की रक्षा कैसे कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर केस चलेगा और वह सलाखों के पीछे ही रहेगा. इसमें अपवाद कोई नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवाद को करारा जवाब दिया है.

बिहारीगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अल्पसंख्यक और पिछड़ी जातियों को आगे लाया. जीविका योजनाओं के तहत एक करोड़ महिलाओं को जोड़ा गया. महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है. यही कारण है कि आज महिलाएं भी आगे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के लिए लोगों से समर्थन मांगा.

मौके पर मंत्री डा रमेश ऋषि देव, पूर्व विधायक मनिंद्र कुमार मंडल उर्फ ओम बाबू, जदयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, एमएलसी ललन सर्राफ, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरित कुमार कृष्ण, जिला जदयू अध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव, प्रमुख पति दिनेशचंद्र यादव उर्फ फौजी, घैलाढ़ प्रमुख सुमन देवी, डा राजीव जोशी, श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, गम्हरिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, राजेश दास, प्रभु नारायण मेहता, कर्मलाल मेहता, पप्पू झा, प्रशांत कुमार , गुड्डी देवी, तोता राम कामती, मो सत्तार, रविशंकर उर्फ पिंटु मेहता, संजय मेहता, राजेश मेहता, मत्युजंय मेहता, मो कलाम, संतोष कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version