शहर में यातायात व्यवस्था चरमरायी
मधेपुरा : हर रोज ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे शहर की अब यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. यातायात पुलिस कर्मियों के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण शहर का यातायात प्रभावित हो गया है. सड़कों पर जाम लग रहा है, तो चौराहों पर वाहन फंस रहे हैं. पुलों पर वाहनों […]
मधेपुरा : हर रोज ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे शहर की अब यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. यातायात पुलिस कर्मियों के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण शहर का यातायात प्रभावित हो गया है.
सड़कों पर जाम लग रहा है, तो चौराहों पर वाहन फंस रहे हैं. पुलों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रहीं हैं. बिना जाम में फंसे दिन में शहर की सड़कों से गुजरना मुश्किल हो रहा है. शहर में पहले ही जाम बड़ी समस्या बना हुआ है.
उसे किसी तरह से यातायात पुलिस द्वारा संचालित किया जा रहा था, लेकिन अब यातायात पुलिस के अधिकांश कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में चले गये हैं. इससे शहर की यातायात व्यवस्था और भी बिगड़ गयी है. कर्मी चुनाव ड्यूटी में चले जाने से शहर के यातायात को संभालना शेष के लिए मुश्किल हो गया है.
;शहर के हर चौराहे पर वाहन फंस रहे हैं. बताते चले सोमवार को टीपी कॉलेज से इवीएम का आवंटन किया जा रहा था. इसके कारण वहां लंबी गाड़ियों की भीड़ लगी हुई थी जो कि जाम का मुख्य कारण रहा. वाहनों को निकालने को लेकर एक दूसरे से नोकझोंक तक हो रही है. हालत यह हो गई है कि बचे हुए यातायात कर्मी जाम की सूचना मिलते ही एक चौराहे से दूसरे चौराहे पर भाग रहे हैं.