प्रशासन ने की बैठक, प्रत्याशी व एजेंट के साथ स्क्रूटनी, वज्रगृह सील

मधेपुरा : टीपी कॉलेज मधेपुरा स्थित वज्रगृह में सभी छह विधानसभाओं यथा मधेपुरा आलमनगर बिहारीगंज सोनबरसा सहरसा व महिषी के चुनाव के पश्चात इवीएम व वीवीपैट व अन्य कागजात के जमा हो जाने के पश्चात सामान्य प्रेक्षक व जिला अधिकारी मधेपुरा तथा राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्क्रुटनी के पश्चात बज्र गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 5:36 AM

मधेपुरा : टीपी कॉलेज मधेपुरा स्थित वज्रगृह में सभी छह विधानसभाओं यथा मधेपुरा आलमनगर बिहारीगंज सोनबरसा सहरसा व महिषी के चुनाव के पश्चात इवीएम व वीवीपैट व अन्य कागजात के जमा हो जाने के पश्चात सामान्य प्रेक्षक व जिला अधिकारी मधेपुरा तथा राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्क्रुटनी के पश्चात बज्र गृह को सील किया गया.

सामान्य प्रेक्षक पुनित गोयल ने सभी प्रत्याशी के एजेंट के साथ वार्ता कर चुनावी प्रक्रिया में किसी किस्म की असुविधा की जानकारी ली. सभी प्रत्याशी के एजेंटों ने प्रक्रिया को संतोष जनक व पारदर्शी बताया. जिला निवार्चन पदाधिकारी डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार 23 मई को मतगणना होगी.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशनगंज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version