परिजनों ने बेटे व बहू के साथ की मारपीट
मधेपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के सुखासन चकला वार्ड आठ में सास, ससुर, जेष्ठ ने अपने भाई, उनकी पत्नी व उनके बच्चे के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में जख्मी पत्नी ने अपने पति व बच्चे को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. जानकारी के […]
मधेपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के सुखासन चकला वार्ड आठ में सास, ससुर, जेष्ठ ने अपने भाई, उनकी पत्नी व उनके बच्चे के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में जख्मी पत्नी ने अपने पति व बच्चे को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड क्षेत्र के सुखासन चकला वार्ड आठ निवासी मिथिलेश यादव अपने छोटे पुत्र नंदन यादव, बहू रंजना देवी, पोता आयूष कुमार के साथ मारपीट की. इस दौरान सभी जख्मी हो गये.
अस्पताल में अपने पति का इलाज करवा रही रंजना देवी ने बताया कि मेरे पति ने माता पिता से पैसे की मांग किया, लेकिन पैसा देने से मना कर दिया. बाद में मेरी सास रंजु देवी, ससुर मिथिलेश, जेष्ठ बजन यादव ने हमलोगों के साथ लाठी डंडा व दबिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी मिथिलेश के स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
पांच साल पूर्व हुई थी शादी, घर वाले करते थे प्रताड़ित: गौरतलब है कि बिहारीगंज प्रखंड के कठोतिया निवासी रंजना देवी की शादी पांच साल पहले सदर प्रखंड क्षेत्र के सुखासन चकला वार्ड आठ निवासी मिथिलेश यादव के पुत्र से नंदन यादव के साथ हुई थी. कुछ महीनों तक स्थिति ठीक ठाक चली. लेकिन बाद में नंदन के पिता व माता, पिता व उनके भाई के द्वारा प्रताड़ित किये जाने लगा. इससे वो सभी परेशान थे.
बाहर इलाज के लिए नहीं है पैसा: सदर अस्पताल से नंदन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. रंजना देवी ने कहा बाहर ले जाने के लिए मेरे पास कुछ भी पैसे नहीं है.